scorecardresearch
 

पहले खिलाफ लड़ रहे थे चुनाव, अब आए साथ... जौनपुर में BJP प्रत्याशी कृपाशंकर ने की बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला से मुलाकात

जौनपुर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह और श्रीकला सिंह की मुलाकात के बाद सियासी गलियारों में हलचल बढ़ गई है. श्रीकला बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी हैं. वो बसपा के टिकट पर जौनपुर से चुनावी मैदान में थीं.

Advertisement
X
जौनपुर: कृपाशंकर सिंह और श्रीकला सिंह
जौनपुर: कृपाशंकर सिंह और श्रीकला सिंह

यूपी की जौनपुर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह और श्रीकला सिंह की मुलाकात के बाद सियासी गलियारों में हलचल बढ़ गई है. श्रीकला बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी हैं. वो बसपा के टिकट पर जौनपुर से चुनावी मैदान में थीं. लेकिन नामांकन के बाद बसपा ने उनका टिकट काट दिया था. टिकट कटने के बाद श्रीकला सिंह निर्दलीय चुनाव लड़ रही थीं, लेकिन समीकरण ऐसे बदले कि अब वो बीजेपी के साथ हैं. 

Advertisement

धनंजय सिंह और श्रीकला सिंह दोनों ही बीजेपी प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह के लिए समर्थन जुटा रहे हैं. धनंजय कृपाशंकर के लिए जौनपुर में जगह-जगह जनसभाएं कर रहे हैं और खुलकर उनके लिए वोट मांग रहे हैं. इस बीच जौनपुर की जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकला सिंह और कृपाशंकर सिंह की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें कृपाशंकर फूल-माला पहनाकर श्रीकला का स्वागत करते नजर आ रहे हैं. 

मालूम हो कि 16 अप्रैल को श्रीकला धनंजय सिंह को बसपा ने जौनपुर लोकसभा का प्रत्याशी बनाया था. इस बीच 5 मई को श्रीकला सिंह का टिकट कटने की चर्चा हुई और हुआ भी वही. 6 मई को बसपा ने श्रीकला सिंह की जगह वर्तमान सांसद श्याम सिंह यादव को प्रत्याशी बना दिया.

फिर, 7 मई को श्रीकला सिंह का नामांकन निरस्त होने के बाद पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह की गृह मंत्री अमित शाह के साथ फोटो सामने आई. आखिर में 14 मई को पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने मल्हनी विधानसभा क्षेत्र के शेरवां इंटर कालेज में अपने समर्थकों के साथ बैठक कर बीजेपी को समर्थन देने की घोषणा कर दी.

Advertisement

गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी ने जौनपुर से बाबू सिंह कुशवाहा को टिकट दिया है. वहीं, बसपा ने अपने सांसद श्याम सिंह यादव को मैदान में उतारा है. 2019 के चुनाव में इस सीट से बसपा-सपा गठबंधन प्रत्याशी श्याम सिंह यादव ने बीजेपी के केपी सिंह को हराया था. श्याम सिंह को पांच लाख से अधिक वोट मिले थे, जबकि केपी सिंह को साढ़े चार लाख से कम वोट मिले थे. उधर, कांग्रेस के देवव्रत मिश्रा को 27,185 वोट मिले थे. तब कुल 10,41,833 वोट पड़े थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement