scorecardresearch
 

'गाजीपुर में खुशी का माहौल, रात भर दिवाली मनी...', Mukhtar Ansari की मौत पर दिवंगत कृष्णानंद राय के बेटे का बयान

कृष्णानंद राय के बेटे पीयूष राय ने मुख्तार अंसारी की मौत पर प्रतिक्रिया दी है. उनके सोशल मीडिया अकाउंट (फेसबुक) पर लिखा गया कि कोई सौहार्द नहीं बिगड़ेगा. गाजीपुर में खुशी का माहौल है. 

Advertisement
X
दिवंगत कृष्णानंद राय के बेटे पीयूष राय
दिवंगत कृष्णानंद राय के बेटे पीयूष राय

माफिया मुख्तार अंसारी की मौत के बाद यूपी के संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा के तगड़े बंदोबस्त किए गए हैं. बांदा से लेकर गाजीपुर, मऊ जिले तक भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. पुलिस के साथ पैरामिलिट्री फोर्स को भी उतारा गया है, ताकि किसी भी गड़बड़ी से तत्काल निपटा जा सके. इस बीच कृष्णानंद राय के बेटे पीयूष राय ने मुख्तार अंसारी की मौत पर प्रतिक्रिया दी है. उनके सोशल मीडिया अकाउंट (फेसबुक) पर लिखा गया कि कोई सौहार्द नहीं बिगड़ेगा. गाजीपुर में खुशी का माहौल है. 

Advertisement

बता दें कि 2005 में बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्या को करवाने का इल्जाम मुख्तार अंसारी पर लगा था. अब मुख्तार की मौत के बाद कृष्णानंद राय के बेटे पीयूष राय के फेसबुक पर लिखा गया है कि "कौन कहता है की गाजीपुर का सौहार्द बिगड़ेगा विधानसभा मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) में खुशी का माहौल, पूरी रात दिवाली मनी. अपराधी के अपराध के बहिखाते का अंत."

ये भी पढ़ें- चुनाव में भाई की हार और 400 राउंड गोलियों की बौछार... मुख्तार अंसारी के सबसे कुख्यात कांड कृष्णानंद राय हत्याकांड का पूरा सच जानिए

इससे पहले पीयूष राय ने एक और पोस्ट लिखा था- "कर्म के दायरे से जब तुम उतरोगे, तो उसकी सजा तुम्हें तड़पने तक नहीं छोड़ेगी." राय की इस पोस्ट पर हजारों यूजर्स ने रिएक्ट किया है. 

Advertisement

कृष्णानंद राय के भतीजे का बयान 

वहीं, मुख्तार मामले में कृष्णानंद राय के भतीजे आनंद राय ने 'आज तक' से बात करते हुए कहा कि 19 साल के लंबे इंतजार के बाद आज परिवार में खुशी का माहौल है. भगवान ने होली का उपहार हमारे परिवार को दिया है. लोगों की बधाईयों का तांता लगा हुआ है. मैं जहां समाज सेवा करता हूं, वहां त्योहार का माहौल बना हुआ है. 

पीयूष राय, मुख्तार अंसारी

आनंद राय ने आगे कहा- "मुख्तार अंसारी कोई संत नहीं था, उसके ऊपर 60 से अधिक मुकदमे थे. इसमें 35 से अधिक मुकदमे हत्या के थे. वो धर्मात्मा  नहीं था जिसके लिए हाय तौबा मचाई जाए. यह जेल में तानाशाह के रूप में रहता था. मऊ का दंगा हुआ तो उसने खुली जीप में आतंक मचाया था. एक अपराधी की मृत्यु हुई है, इसमें हाय-तौबा मचाने की जरूरत नहीं है. लोग राजनैतिक रोटियां सेंकने के लिए कुछ न कुछ कहेंगे ही. 

ये भी पढ़ें- दर्जन भर मुकदमे, 75 हजार का इनाम, लंबे समय से फरार... कहां है मुख्तार की पत्नी अफशां अंसारी?

कैसे हुई मुख्तार की मौत?

बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी की गुरुवार देर रात हार्ट अटैक (कार्डिया अरेस्ट) से मौत हो गई. मुख्तार को मौत से करीब तीन घंटे पहले ही इलाज के लिए जेल से मेडिकल कॉलेज लाया गया था. जहां नौ डॉक्टरों की टीम उसके इलाज में जुटी थी. रात करीब साढ़े दस प्रशासन ने मुख्तार की मौत की सूचना सार्वजनिक की.  

Advertisement

और पढ़ें- 'हमारे हाल पर रहम करें, जो बीत गया सो बीत गया...', मुख्तार की मौत पर बेटे उमर अंसारी का बयान, VIDEO

जानकारी के मुताबिक, कल शाम साढ़े 6 बजे मुख्तार की बांदा जेल में तबीयत बिगड़ी थी. इसके बाद प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और करीब साढ़े 8 बजे के आसपास उसे मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां उसका इलाज चला. उसे आईसीयू से सीसीयू में शिफ्ट किया गया. मगर इलाज के दौरान मुख्तार की मौत हो गई. 

मालूम हो कि मुख्तार अंसारी के खिलाफ 66 आपराधिक मुकदमे दर्ज थे. हालांकि, लगभग 35 मुकदमे में मुख्तार अंसारी बरी भी हो चुका था. जबकि, 21 मुकदमे विभिन्न अदालतों में विचाराधीन चल रहे थे. वहीं 8 मुकदमे में कोर्ट ने मुख्तार को सजा सुनाई थी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement