प्रख्यात कवि कुमार विश्वास दिवाली की शाम भगवान राम की प्रतिमा लेकर उस डॉक्टर के घर पहुंचे, जिसके साथ हुए विवाद की वजह से वह बीते दिनों सुर्खियों में आ गए थे. इसके बाद उन्होंने डॉक्टर पल्लव वाजपेई से माफी मांगी और उनके साथ ही दिवाली मनाई. बीते दिनों सुरक्षाकर्मियों से हुए विवाद के बाद विश्वास ने माफी मांगकर इस मामले का पटाक्षेप कर दिया.
क्या था मामला?
दरअसल, बुधवार 8 नवंबर को कुमार विश्वास गाजियाबाद से अलीगढ़ एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. आरोप है कि इस दौरान उनके वाहन को एक शख्स ने कार से टक्कर मार दी थी. उसने कुमार के काफिले में चल रहे सीआरपीएफ और पुलिस कर्मियों पर भी 'हमला' किया था. उधर, डॉ. पल्लव बाजपेयी ने आरोप लगाया था कि कुछ सशस्त्र कर्मियों ने उसके साथ मारपीट की है.
इसके बाद वे पल्लव बाजपेयी ने मामले में गाजियाबाद के इंदिरापुरम पुलिस से शिकायत की. वाजपेयी ने आरोप लगाया कि उनके वाहन को टक्कर मारी गई है और कुमार विश्वास के सुरक्षाकर्मियों ने उन पर हमला किया. वहीं, कुमार विश्वास की टीम की तरफ से भी थाने में शिकायत की गई थी कि उनके काफिले में एक कार घुस गई और उनके वाहनों को टक्कर मारने की कोशिश की गई. सुरक्षाबलों ने विरोध किया तो कार चालक ने हमला कर दिया. हालांकि, शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने कहा था कि हमले के आरोप साबित नहीं हुए हैं.
'कुमार विश्वास ने मांगी थी माफी'
वहीं, कुमार विश्वास ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, उनका इस घटना से कोई लेना-देना नहीं है. उस व्यक्ति के खिलाफ पुलिस शिकायत उनकी सुरक्षा टीम की तरफ से दर्ज कराई गई है. उन्होंने कहा, हालांकि वो डॉक्टर के लिए परेशानी का कारण नहीं थे. फिर भी वह उनसे माफी मांगेंगे. इसको लेकर ही कुमार विश्वास भगवान राम की मूर्ति लेकर पीड़ित डॉक्टर के घर पहुंचे और माफी मांगकर साथ दिपावली मनाई.
'सुरक्षा के लिए अन्य कमांडो बैच ने ली जगह'
अब रोडरेज की घटना के बाद कुमार विश्वास की वीआईपी सुरक्षा में तैनात तीन सीआरपीएफ जवानों को ड्यूटी से हटा दिया गया है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि उनकी जगह कमांडो की एक अन्य टीम ने ले ली है. सूत्रों ने बताया कि इन कर्मियों को कथित रोड रेज घटना की जांच तक हटा दिया गया है. न्यूज एजेंसी के मुताबिक, सीआरपीएफ महानिदेशक एसएल थाओसेन ने घटना की समीक्षा के बाद कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया है. उन्होंने कहा, प्रथम दृष्टया यह पाया गया है कि कमांडो द्वारा संभवत: स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रॉसीजर्स का पालन नहीं किया गया है.