मुहर्रम से पहले कुंडा के बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह को हाउस अरेस्ट (नजरबंद) कर लिया गया है. स्थानीय पुलिस-प्रशासन ने उन्हें भदरी महल में तीन दिनों के लिए हाउस अरेस्ट किया है. साथ ही महल के बाहर नोटिस चस्पा कर दिया है. लेकिन क्या आपको मालूम है कि राजा भैया के पिता का हाउस अरेस्ट होने का ये मामला एक बंदर की मौत से जुड़ा हुआ है? आइए जानते हैं पूरी कहानी, साथ ही जानते हैं कि इस मामले में राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह की क्या प्रतिक्रिया सामने आई है.
सबसे पहले आपको बता दें कि उदय प्रताप सिंह पर नजरबंद की यह कार्रवाई प्रशासन ने मुहर्रम के चलते की है. क्योंकि, हर साल की भांति इस बार भी उदय प्रताप ने मुहर्रम के दिन शेखपुर गांव में ताजिया के रास्ते हनुमान मंदिर पर भंडारे का ऐलान किया था. इसी ऐलान के बाद एहतियाती कदम उठाते हुए पुलिस ने उन्हें हाउस अरेस्ट किया है.
दरअसल, कई साल पहले मुहर्रम के दिन गोली लगने से एक बंदर की मौत हो गई थी. तभी से उदय प्रताप सिंह हर साल मुहर्रम के दिन बंदर की बरसी मनाने के लिए विशाल भंडारे का आयोजन करते हैं. जिसके चलते इलाके में तनाव फैलने का खतरा बना रहता है. इसे देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया और तीन दिन के लिए उदय प्रताप को उनके ही भदरी महल में हाउस अरेस्ट कर लिया.
गौरतलब है कि दो साल पहले ही शेखपुर आशिक गांव के बाहर हाईवे पर ताजिए के लिए मुस्लिम समाज ने एक गेट लगा दिया था, जिसे हटाने के लिए उदय प्रताप दो दिन के लिए तहसील परिसर में धरने पर बैठ गए थे. इसीलिए प्रतापगढ़ प्रशासन इसबार कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहता था. एहतियातन भदरी गेट पर बड़ी संख्या में फोर्स लगाई गई है.
राजा भैया की पत्नी का रिएक्शन
राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ने X पर लिखा कि 'दाऊ साहब को हर बार मुहर्रम के पहले हाउस अरेस्ट करना उचित नहीं है. हमारे बुजुर्ग ससुर बड़े महाराज ने हिंदुत्व और मानवता के लिए बहुत काम किया है. आखिर उनसे किसको डर है. हिंदुत्व के पोषक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी. आप प्रशासन को निर्देश दें कि भदरी रियासत का अपमान और दाऊ साहब का अपमान कोई न करे.
अधिकारियों के अनुसार, उदय प्रताप सिंह के साथ दर्जनभर समर्थक भी बुधवार (17 जुलाई) रात नौ बजे तक के लिए नजरबंद किए गए हैं. नजरबंद किए जाने के बाद उदय प्रताप सिंह ने एक्स पोस्ट के जरिए कहा कि जो मुस्लिमों का विरोध करे, उसे अरेस्ट करो जैसे हमें किया.
बता दें कि कुंडा में मोहर्रम का जुलूस बुधवार यानि आज निकाला जाएगा. पुलिस के अनुसार, दर्जनों लोगों को नजरबंद किया गया है. नजरबंद किए गए सभी लोगों के आवास पर पुलिस बल तैनात किया गया है, जो उनके हर क्रियाकलाप पर नजर रखेंगे. नजरबंदी आदेश 17 जुलाई की रात नौ बजे तक प्रभावी रहेगा.