scorecardresearch
 

बिना वीजा भारत में कर रही थी एंट्री, SSB ने नेपाल बॉर्डर से चीनी महिला को किया गिरफ्तार

महाराजगंज पुलिस ने बताया कि चीनी नागरिक कै शियाओहोंग नेपाल से भारत आ रही थी, तभी उसे सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की नियमित जांच के दौरान पकड़ा गया. एसएसबी इंस्पेक्टर ने बताया कि शियाओहोंग के पास चीनी पासपोर्ट तो था, लेकिन उसके पास भारतीय वीजा और कोई अन्य वैध दस्तावेज नहीं था.

Advertisement
X
सुरक्षाबलों ने किया चीनी महिला को अरेस्ट (सांकेतिक फोटो)
सुरक्षाबलों ने किया चीनी महिला को अरेस्ट (सांकेतिक फोटो)

यूपी के महाराजगंज जिले के रास्ते बिना वीजा के भारत में घुसने की कोशिश कर रही 49 वर्षीय एक चीनी महिला को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह गिरफ्तारी मंगलवार रात भारत-नेपाल सीमा पर सोनौली इलाके में की गई.  

Advertisement

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, महाराजगंज पुलिस ने बताया कि चीनी नागरिक कै शियाओहोंग नेपाल से भारत आ रही थी, तभी उसे सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की नियमित जांच के दौरान पकड़ा गया. एसएसबी इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि शियाओहोंग के पास चीनी पासपोर्ट तो था, लेकिन उसके पास भारतीय वीजा और कोई अन्य वैध दस्तावेज नहीं था. 

इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि मामले में एक एफआईआर दर्ज की गई है. खुफिया ब्यूरो को भी सूचित कर दिया गया है. इस घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी हो गई हैं. फिलहाल, मौके पर शांति-व्यवस्था कायम है. 

गौरतलब हो कि सोनौली भारत-नेपाल सीमा पर स्थित है और भारत और नेपाल के बीच एक प्रसिद्ध ट्रांजिट पॉइंट है. इस बॉर्डर पर पहले भी अवैध रूप से भारत में घुसने की कोशिश करते हुए लोगों को पकड़ा गया है. 

Advertisement

बीते अप्रैल को यूपी एटीएस ने दो पाकिस्तानी नागरिकों समेत हिजबुल मुजाहिदीन के तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया था. जानकारी के मुताबिक, ये लोग आईएसआई की मदद से भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. तीनों को भारत-नेपाल बॉर्डर (सोनौली) के पास से दबोचा गया था. 

Live TV

Advertisement
Advertisement