scorecardresearch
 

लखीमपुर: विधायक थप्पड़ कांड में वकील अवधेश सिंह पर एक्शन, BJP से निकाले जाने के बाद दर्ज हुई FIR

लखीमपुर खीरी में बीजेपी विधायक की पिटाई के मामले में पुलिस ने छह दिन बाद एफआईआर दर्ज कर ली है. इसमें जिला बार काउंसिल के अध्यक्ष अवधेश सिंह, उनकी पत्नी और अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक की पूर्व चेयरमैन पुष्पा सिंह समेत चार नामजद और 40 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है.

Advertisement
X
बीजेपी MLA को पीटने वाले मामले में FIR दर्ज
बीजेपी MLA को पीटने वाले मामले में FIR दर्ज

लखीमपुर खीरी में बीजेपी विधायक योगेश वर्मा की पिटाई के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. विधायक की तहरीर पर पुलिस ने घटना के छह दिन बाद बार काउंसिल के चेयरमैन अवधेश सिंह, उनकी पत्नी और अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक की पूर्व अध्यक्ष पुष्पा सिंह समेत चार नामजद और 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. इससे पहले बीजेपी भी इन नेताओं के खिलाफ एक्शन ले चुकी है. 

Advertisement

बीजेपी विधायक योगेश वर्मा की तहरीर पर लखीमपुर खीरी की सदर कोतवाली में केस दर्ज किया गया है. इस मामले में वकील अवधेश सिंह, उनकी पत्नी पुष्पा सिंह, संग्राम सिंह और नीरज सिंह को नामजद किया गया है, जबकि 30-40 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी केस दर्द हुआ है. पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ लूट, जानलेवा हमला, जान से मारने की धमकी समेत भारतीय न्याय संहिता की आधा दर्जन धाराओं में केस दर्ज किया है. 

इससे पहले भारतीय जनता पार्टी ने इस मामले में अवधेश सिंह, पुष्पा सिंह, अनिल यादव और ज्योति शुक्ला के खिलाफ एक्शन लेते हुए उन्हें निष्कासित कर दिया था.  

लखीमपुर में विधायक योगेश वर्मा को पीटने वाले वकील अवधेश सिंह और उनकी पत्नी को BJP ने निकाला

क्या था पूरा मामला? 

यह पूरा मामला अर्बन को-ऑपरेटिब बैंक के पदाधिकारियों के चुनाव को लेकर ही हुआ था. इसके लिए बीते 9 अक्टूबर को अवधेश सिंह ने नामांकन दाखिल करने के दौरान बैंक के मुख्यालय में बीजेपी विधायक योगेश वर्मा को थप्पड़ मार दिया और उसके बाद उनके साथियों ने बीजेपी विधायक को बुरी तरह पीटा था. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.  

Advertisement

लखीमपुर: 'शराब पिए थे विधायक योगेश वर्मा, मेरे साथ बदतमीजी की', जिसने बीजेपी MLA को पीटा, उसकी पत्नी ने क्या बताया

बीजेपी ने पहले जारी किया नोटिस, फिर लिया एक्शन

पुष्पा सिंह ने आरोप लगाया था कि विधायक ने उनके साथ शराब के नशे में बदतमीजी की थी, वहीं विधायक ने इन आरोपों को खारिज कर दिया था. बीजेपी विधायक को पीटने का संज्ञान पार्टी ने लिया था और इस घटना के अगले ही दिन यानी 10 अक्टूबर को बीजेपी के प्रदेश महासचिव गोविंद नारायण शुक्ला ने इन चारों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया था. इसके बाद विधायक ने सीएम योगी से मुलाकात कर न्याय की मांग की थी, जिसके बाद ही इन लोगों के खिलाफ एक्शन लिया गया और पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था. 

शेर आया-शेर आया... नारों के बीच लखीमपुर में बीजेपी MLA को पीटने वाले अवधेश सिंह को करणी सेना ने बताया हीरो

इधर, विजयादशमी के दिन एक और वीडियो सामने आया. करणी सेना ने शस्त्र पूजन के लिए वकील अवधेश सिंह को कार्यक्रम में बुलाया था और जब वो वहां पहुंचे तो उनको शेर बताते हुए नारेबाजी की गई और उनका सम्मान भी किया गया. इसका वीडियो सामने आने के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी बीजेपी पर निशाना साधा था.

Live TV

Advertisement
Advertisement