उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में थाना सदर कोतवाली क्षेत्र में विलोपी मैदान के पास एक स्कूटी में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते स्कूटी धूं-धूंकर जलने लगी. इस दौरान स्कूटी सवार दो लड़कियों ने स्कूटी से कूदकर किसी तरह जान बचा ली. मौके पर खड़े लोगों ने इस भयानक घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
बताया जाता है कि दो लड़कियां स्कूटी से कहीं जा रही थी तभी विलोपी मैदान के पास उनकी स्कूटी से आग निकलने लगी.समय रहते लड़कियां ये समझ गई. वह तुरंत ही स्कूटी से कूद देखते ही दोनों लड़कियों ने स्कूटी से कूद कर अपनी जान बचा ली और स्कूटी में भीषण आग लग गई. तभी वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को और फायर ब्रिगेड इसकी जानकारी दी.
बीच सड़क पर स्कूटी के जलने की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंच गई और करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद स्कूटी में लगी आग पर काबू पाया जा सका.