उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के खीरी थाना के ओयल कस्बे से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां तीन बदमाशों ने अपने घर वापस लौट रहे एक युवक से लिफ्ट मांगने के बहाने उसे रोक लिया. फिर गन्ने के खेत में हाथ-पैर बांधकर उसकी पिटाई की. इसके बाद मोबाइल फोन, पहनी हुई शर्ट लूटकर फरार हो गए. युवक पर जब वहां से गुजर रहे लोगों की नजर पड़ी तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे खोला. इसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया.
पुलिस ने लूटा हुआ फोन और शर्ट किया बरामद
बताया जाता है कि सीतापुर जिले के हरगांव थाना क्षेत्र के पकड़िया गांव का रहने वाले नीरज कुमार अपना काम कर शाम को अपने घर जा रहे थे. तभी लखीमपुर खीरी जिले के खीरी थाना क्षेत्र में तेल कस्बे के पास नहर किनारे उन्हें एक शख्स ने लिफ्ट देने के बहाने रोक लिया. जब वह रुके तो उसके दो साथी भी मौके पर पहुंच गए. जिसके बाद तीनों ने उन्हें गन्ने के खेत में ले जाकर हाथ-पैर बांध दिए.
यह भी पढ़ें: UP: ट्रक लूटकर माल बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़, मेव गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार
इसके बाद उनकी पिटाई की और मोबाइल फोन व पहनी हुई शर्ट लूटकर फरार हो गए. जिसके बाद वहां से गुजर रहे राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस ने उनके कब्जे से नीरज से लूटा गया मोबाइल फोन और शर्ट भी बरामद कर लिया.
21 से 35 तक है आयु
लखीमपुर खीरी जिले के एसपी गणेश प्रसाद शाह ने बताया कि एक सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति को बंधक बनाकर लूट की घटना की गई. हालांकि, वहां से गुजर रहे राहगीर की जब आरोपियों ने आवाज सुनी तो वे वहां से भाग गए. हालांकि, आपाधापी में उनकी बाइक वहीं छूट गई थी. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों की आयु 21 साल से लेकर 35 साल के बीच है.
तीनों ही इमलिया सुल्तानपुर सीतापुर जिले के रहने वाले हैं. अभियुक्त से लूटा हुआ मोबाइल बरामद कर लिया गया है. साथ ही चोरी की गई शर्ट भी बरामद कर ली गई है. तीनों आरोपियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम को 10000 रुपये का इनाम भी दिया जाएगा.