उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में दुधवा टाइगर रिजर्व के जंगल में गिद्धों के एक अति दुर्लभ प्रजाति का रेड हेडेड वेल्चर दिखा है. इसके बाद से दुधवा टाइगर रिजर्व पार्क प्रशासन के अधिकारियों व कर्मचारियों में खुशी है. दुधवा टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर रंगा राजू टी ने कहा कि अभी दुधवा में सोनालीपुर रेंज के अंतर्गत एक रेड हेडेड वेल्चर मिला है. उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई है. यह रेड हेडेड वेल्चर है. यह क्रिटिकली एंडेंजर कैटेगरी में है.
उन्होंने कहा कि यह गिद्ध आईयूसीएन कैटेगरी में है. यह काफी रेयर वल्चर है. वल्चर में जितनी प्रजातियां हैं, उनमें यह रेड हेडेड वल्चर सबसे रेयर है. इसे किंग वल्चर बोला जाता है. अभी यह दुधवा में दिखा है. दुधवा टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर ने कहा कि प्रकृति के सफाई कर्मचारी कहे जाने वाले गिद्धों की यह प्रजाति समस्त प्रजातियों में अत्यंत दुर्लभ है. प्रदेश सरकार द्वारा दुर्लभ प्रजाति के रेड हेडेड वल्चर को संरक्षण देने के लिए महाराजगंज में जटायु ब्रीडिंग सेंटर बनाया जा रहा है.
बीते दिनों कानपुर में मिला था सफेद हिमालयन गिद्ध
उत्तर प्रदेश के कानपुर के ईदगाह कब्रिस्तान में एक सफेद हिमालयन गिद्ध मिला था, इस गिद्ध के पंख लगभग पांच-पांच फीट के थे. अनुमान लगाया जा रहा था कि इस गिद्ध की उम्र सैकड़ों साल है. लोगों का कहना था कि यहां गिद्ध का जोड़ा कई दिन से डेरा डाले था. बताया जा रहा है कि गिद्ध की पहचान करने के बाद ईदगाह में रहने वाले सफीक नाम के युवक ने अन्य 5 लोगों के साथ मिलकर बड़ी चादर तानकर उसे पकड़ा. सफेद गिद्ध को देखने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई थी.