बदलते दौर के साथ लोगों की संवेदनाएं जैसे खत्म हो चुकी हैं. यही वजह है कि लोग थोड़ी-थोड़ी बातों पर गुस्सा हो जाते हैं व किसी भी हद तक गुजर जाते हैं. इसका अंदाजा उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले से आई एक खबर से लगाया जा सकता है. जहां एक 45 वर्षीय व्यक्ति को अपनी 10 वर्षीय बेटी को रस्सी से उल्टा लटकाकर पीटने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इस बात की जानकारी पुलिस ने शनिवार को एक न्यूज एजेंसी को दी.
यह भी पढ़ें: कार पलटने से पति-पत्नी और पड़ोसी की मौत, सीट बेल्ट लगाने से बेटा बच गया; उज्जैन से ललितपुर लौट रहा था परिवार
बार थाने के स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) राजा दिनेश सिंह ने बताया कि पिता गोविंद राय रायकवार ने बात नहीं मानने पर पहले बेटी को डांटा और फिर रस्सी से बांधकर उल्टा लटका दिया. इसके बाद उसे जमकर पीटा.
इस दौरान आसपास के लोग भी एकत्रित हो गए. साथ ही किसी ने घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया. वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया और अदालत में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया.
यह भी पढ़ें: ललितपुर: जब पुलिस ने चलाया हैंडपंप, अंदर से निकली कच्ची शराब
पुलिस ने बताया व्यक्ति आए दिन बच्ची से मारपीट करता रहता था. बीते दिन भी उसने किसी बात को नहीं मानने पर उसकी उल्टा लटकाकर पिटाई कर दी. पिटाई से बच्ची के शरीर में कई जगहों पर चोट भी आई है. इस घटना से वह डर गई है.
वहीं, पड़ोसियों का कहना है कि बच्ची का पिता आए दिन उससे मारपीट करता रहता था. कई बार उसे ऐसा नहीं करने के लिए रोका भी गया, लेकिन वह नहीं माना.