scorecardresearch
 

UP: जमीन विवाद बना मौत का कारण, होली के दिन भाई ने कर दी बहन की बेरहमी से हत्या

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के पैलानी थाना क्षेत्र के खप्टिहा कला गांव में जमीनी विवाद के चलते एक भाई ने अपनी सगी बहन की हत्या कर दी. यह घटना होली के दिन हुई, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है.

Advertisement
X
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के खप्टिहा कला गांव में जमीनी विवाद के चलते भाई ने अपनी बहन की हत्या कर दी. मृतिका की मां ने अपनी 4.5 बीघा जमीन बेटी के नाम कर दी थी, जिससे नाराज भाई संतोष ने बांके से हमला कर दिया. घटना के बाद आरोपी फरार हो गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश जारी है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, 50 वर्षीय सुशीला निषाद अपने घर पर अकेली थीं. उनके पति और बेटे मजदूरी के सिलसिले में बाहर गए हुए थे. अचानक उनका बड़ा भाई संतोष निषाद घर आया और बांके से ताबड़तोड़ वार कर उनकी हत्या कर दी. हत्या के बाद वह मौके से फरार हो गया. जांच में पता चला कि सुशीला निषाद की मां ने अपने हिस्से की 4.5 बीघा जमीन सुशीला के नाम कर दी थी.

यह भी पढ़ें: Video: बांदा में हाईवे पर खतरनाक स्टंट! वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने ठोका जुर्माना

हत्या से इलाके में हड़कंप

इस फैसले से संतोष नाराज था और वह कई बार बहन से जमीन वापस करने की मांग कर चुका था. जब सुशीला ने ऐसा करने से इनकार कर दिया, तो संतोष ने रंजिश पाल ली और मौका देखकर हत्या कर दी. घटना के बाद परिजन सुशीला को अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. होली के दिन हुई इस घटना से गांव में तनाव और डर का माहौल बन गया. पुलिस को सूचना मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
पुलिस के गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस के गिरफ्त में आरोपी.

मामले में DSP ने कही ये बात

डीएसपी राजवीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर सबूत जुटाए हैं. कानूनी प्रक्रिया के तहत पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस की दो टीमें फरार आरोपी संतोष निषाद को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, होली के दिन हुए इस अपराध से पूरे गांव में शोक और आक्रोश है. ग्रामीणों ने पुलिस से जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

Live TV

Advertisement
Advertisement