scorecardresearch
 

जमीनी विवाद में दबंगों ने पिता और बेटे का काटा पैर, बुजुर्ग की मौत, आरोपियों के घर को बुलडोजर से गिराने की मांग

murder in land dispute, murder over land dispute in basti, murder in basti, leg cut off in land dispute, uttar pradesh police, basti police, जमीन विवाद में हत्या, बस्ती में जमीन विवाद को लेकर हत्या, बस्ती में हत्या, जमीन विवाद में पैर काटा, उत्तर प्रदेश पुलिस, बस्ती पुलिस

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो.
प्रतीकात्मक फोटो.

उत्तर प्रदेश के बस्ती से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जमीनी विवाद में दो पक्षों में जमकर बवाल हुआ. जिसमें दबंगो ने बुजुर्ग की धारदार हथियार से हत्या कर दी. इतना ही नहीं मृतक का एक पैर का पंजा भी काट दिया. दबंग यहीं नहीं रुके उन्होंने मृतक के बेटे को भी नहीं बख्शा. उसका भी पैर का पंजा काट दिया.

Advertisement

सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया. वहीं, डॉक्टरों ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया और मृतक के बेटे का अभी भी इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. रविवार देर रात जब मृतक का शव गांव पहुंचा, तो परिवार वालों ने शव लेने से इंकार कर दिया. परिवार वालों की मांग थी कि आरोपियों का घर बुलडोजर से जमींदोज हो. 

ये भी पढ़ें- Bihar Crime: जमीनी विवाद में देवर ने धारदार हथियार से भाभी को उतारा मौत के घाट

दोनों पक्षों के बीच चले लाठी-डंडे

बता दें कि कलवारी थाना क्षेत्र के गोसैसीपुर गांव के रहने वाले बुजुर्ग राममिलन का बंजर जमीन पर अवैध मकान बना है . इसके कब्जे को लेकर गांव के दूसरे पक्ष दलित समुदाय के लोगों से काफी दिनों से विवाद चल रहा था. लेकिन रविवार को यह विवाद इस कदर बढ़ गया कि दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. फिर कई घंटे तक उन दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे चले.

Advertisement

सोमवार को मृतक के शव का किया गया दाह संस्कार

इसके बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने राममिलन का पैर तक काट डाला. आरोपी यही नहीं रुके उसके बेटे को भी निशाना बनाया और उसका भी पैर काट डाला. जानकारी होते ही पुलिस के आलाधिकारी तत्काल मौके पर पहुंच गए और मामले की हर पहलू की बारीकी से जांच की. काफी मान मनौव्वल के बाद सोमवार को मृतक के शव का दाह संस्कार हुआ. 

मामले में डिप्टी एसपी ने कही ये बात

डिप्टी एसपी अशोक कुमार मिश्र ने बताया कि शनिवार को गोसैसीपुर गांव के रहने वाले राममिलन चौधरी के मकान पर डेढ़ बजे कुछ लोगों ने हमला कर दिया. इसमें राममिलन को काफी चोटें आईं थी. इससे उनकी मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने 11 लोगों के खिलाफ तहरीर दी, जिसमें 3 टीमें लगाई गई है. घटना को देखते हुए 5 लोगों को थाने लाया गया है. उनसे पूछताछ किया जा रहा है. जल्द ही घटना में सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement