scorecardresearch
 

यूट्यूब पर रातभर जिहादी वीडियो देखता था प्रयागराज कांड का आरोपी लारेब, सामने आया PAK कनेक्शन, चौंकाने वाले खुलासे

प्रयागराज में जिस लारेब हाशमी ने बस कंडक्टर ने पर चापड़ से हमला किया था उसे लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. लारेब पाकिस्तानी मौलाना से काफी प्रभावित था. अब लारेब हाशमी के निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में फीस व अन्य खर्चों को लेकर हुई फंडिंग की भी जांच की जा रही है.

Advertisement
X
लारेब हाशमी का पाकिस्तानी कनेक्शन आया सामने
लारेब हाशमी का पाकिस्तानी कनेक्शन आया सामने

प्रयागराज में बस कंडक्टर पर चापड़ से हमला करने वाले लारेब हाशमी नाम के B-tech स्टूडेंट को लेकर कई खुलासे हो रहे हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक. हाशमी अपने मोबाइल फोन पर ज्यादातर जिहादी तकरीरें सुनता था,जिसमे कई पाकिस्तानी मौलाना भी हैं. उसके मोबाइल की सर्च हिस्ट्री में ज्यादातर लिंक जिहादी चरित्र के मिले हैं.लारेब हाशमी के मोबाइल को फॉरेंसिक लैब में जांच के लिए भेजा गया है इसके आतंकी कनेक्शन की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता.

Advertisement

परिजनों की भी हो रही है जांच

वारदात को अंजाम देने के बाद लारेब हाशमी ने  खुद वीडियो बनाए थे. उसके घर से मिले कंप्यूटर मोबाइल पेन ड्राइव और  चिप को भी फोरेंसिक लैब में भेजा गया है.उसके और परिवार के दूसरे लोगों के बैंक पासबुक की भी जांच शुरू की गई है. यूपी एटीएस और आईबी ने अपने स्तर पर जांच और पूछताछ शुरू कर दी है. हाशमी के कुछ करीबी लोगों को भी सुरक्षा एजेंसियों ने पूछताछ के लिए उठाया है.कॉलेज प्रबंधन ने हाशमी को फिलहाल निलंबित कर दिया है और उसके निष्कासन की प्रक्रिया भी शुरू की गई है.

सुबह चार बजे तक देखता था वीडियो

लारेब हाशमी के निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में फीस व अन्य खर्चों की फंडिंग की भी जांच की जा रही है.जांच में यह बात सामने आई है कि बीते 8 महीने से सुबह 4 बजे तक लारेब जिहादी वीडियो देख रहा था.लारिब ने दो महीने में सबसे ज्यादा वीडियो पाकिस्तान के मौलाना खादिम हुसैन रिजवी देखे थे. मौलाना की तकरीर सुनकर लारेब पाकिस्तानी शब्दों का हू ब हू इस्तेमाल करने लगा था.गोरखपुर में मंदिर हमले के आरोपी अहमद मुर्तजा की तरह ही लारेब हाशमी भी यूट्यूब के जरिए सेल्फ रेडिकलाइज्ड हो चुका था

Advertisement

मौलाना खादिम से प्रभावित है आरोपी

आरोपी लारेब हाशमी पाकिस्तानी मौलाना खादिम हुसैन रिजवी से प्रभावित है. वीडियो में पाकिस्तानी मौलाना खादिम हुसैन रिज़वी के हवाले कहता है..'ए खादिम हुसैन रिज़वी, आपने कहा था, अल्लाह के नाम पर निकलो, फ़रिश्ते आएंगे, एक भी हत्या मत करना, इस्लाम के दुश्मन करेंगे लाशों का ढेर लगाना. .' पाकिस्तानी मौलाना खादिम हुसैन रिज़वी तहरीक-ए-लब्बेक का संस्थापक था.

प्रयागराज में हुई सनसनीखेज वारदात के बाद आरोपी लारेब के घर पर ताला लगा हुआ है और उसके घर के बाहर मीडिया का जमावड़ा लगा हुआ है. जब आज तक की टीम ने आरोपी इंजीनियरिंग छात्र के इलाके के रहने वाले लोगों से बातचीत की तो वहां के लोगों ने कहा है कि छात्र पढ़ने लिखने वाला था कभी किसी से कोई बात नहीं करता था ना किसी से कोई विवाद था. उसकी इस हरकत से हर कोई हैरान है.

बस कंडक्टर पर हमला किया गया

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चलती बस में लारेब हाशमी ने बस कंडक्टर पर चापड़ से हमला कर दिया था. हमले के बाद युवक बस से उतरकर भाग गया. घायल बस कंडक्टर को तुरंत प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है.

Advertisement

पुलिस ने जब आरोपी लारेब को गिरफ्तार किया तो घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद करने के लिए उसे अपने साथ ले गई. इस दौरान उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की जिससे आरोपी के पैर में गोली लग गई. फिलहाल आरोपी को प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement