मुजफ्फरनगर में वैलेंटाइन डे को लेकर क्रांति सेना नाम के संगठन ने चेतावनी जारी की है. संगठन की महिला कार्यकर्ताओं ने सार्वजनिक रूप से लठ पूजन कर कहा है कि जो 14 फरवरी को होटल, रेस्टोरेंट या सार्वजनिक स्थानों पर अश्लीलता फैलाते हुए पाए जाएंगे, लाठियों से उनकी पिटाई कर सबक सिखाया जाएगा. चार-चार लोगों की टीम बनाई गई है, जो बस स्टैंड, सिनेमा, प्रकाश चौक और अन्य प्रमुख स्थानों पर तैनात रहेंगी.
जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरनगर में क्रांति सेना की महिला कार्यकर्ताओं ने अपने कार्यालय पर लठ पूजन करते हुए उन युवक युवतियों को चेतावनी दी है, जो वैलेंटाइन डे के नाम पर अश्लीलता फैलाते हैं.
संगठन के कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर कहीं किसी भी रेस्टोरेंट, होटल या फिर सार्वजनिक स्थान पर कोई भी युवक-युवती अश्लीलता फैलाते पकड़े जाते हैं तो कार्यकर्ताओं द्वारा इन लठों से उनकी पिटाई कर सबक सिखाया जाएगा. इसके लिए क्रांति सेना की महिला कार्यकर्ताओं की ये टीम नगर में जगह-जगह मोर्चा संभालेगी.
यह भी पढ़ें: आमिर की बेटी संग नूपुर का रोमांस, वैलेंटाइन डे पर आयरा पर लुटाया प्यार, बोले- I Love You
क्रांति सेना की महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष पूनम चौधरी ने बताया कि क्रांति सेना के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के विरोध में लठ पूजन किया है. लट्ठों को तेल लगाकर और उनमें कलावा बांधकर और तिलक किया गया है.
उन्होंने कहा कि जो भी लड़का-लड़की अश्लीलता फैलाते मिले तो जिस हालत में होंगे, उसी हालत में उन पर लठ बजाएंगे. हम यह संदेश देना चाह रहे हैं कि अश्लीलता न फैलाएं. वैलेंटाइन डे हमारा त्योहार ही नहीं है. हमारी चार-चार टीमें बस स्टैंड, सिनेमा, प्रकाश चौक और होटलों के आसपास रहेंगी.