नोएडा सेक्टर 142 स्थित पारस टेरा सोसाइटी में एक छात्रा से घर में घुसकर छेड़छाड़, मारपीट और गाली-गलौच करने का मामला सामने आया है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज मुख्य आरोपी समेत 6 लड़कों को गिरफ्तार किया है. छात्र और उसका दोस्त नोएडा के एक निजी यूनिवर्सिटी में बीए एलएलबी के प्रथम वर्ष में पढ़ाई कर रहे हैं.
पीड़िता ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि 29 अक्टूबर की शाम करीब साढ़े आठ बजे साथ में पढ़ने वाला तनवीर अहमद फ्लैट पर आया और जबरदस्ती करने की कोशिश करने लगा. विरोध करने पर आरोपी ने उसे प्रताड़ित किया और चला गया. अगले दिन सुबह आठ-दस साथियों के साथ जबरन फ्लैट में घुस आया और मारपीट की.
घर में घुसकर छात्रा से मारपीट और छेड़छाड़
इसके अलावा उसने बताया कि आरोपी ने उसके परिजनों के साथ मारपीट करने की कोशिश की. सोसायटी के सिक्योरिटी गार्ड ने किसी तरह उन्हें बचाया. जाते समय आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देकर गए. पुलिस ने 30 तारीख को आरोपी छात्र के पांच साथियों को गिरफ्तार किया. मुख्य आरोपी तनवीर है और वो दिल्ली का रहने वाला है.
छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने 6 लड़कों को गिरफ्तार किया
इस मामले पर एडीसीपी हिरदेश कठेरिया ने बताया कि थाना 142 क्षेत्र की पारस टेरा सोसायटी में बीती 29 और 30 तारीख को मारपीट की घटना हुई. पीड़िता और मुख्य आरोपी तनवीर अहमद दोनों बीए एलएलबी की पढ़ाई कर रहे हैं. आरोप है कि तनवीर ने पीड़िता के साथ अभद्रता की पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुख्य आरोपी तनवीर को गिरफ्तार कर लिया है. कोर्ट में पेश करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.