उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से एक नेता के दबंग बेटे की गुंडाई का मामला सामने आया है. जहां आरोपी ने एक दलित ट्रक ड्राइवर को पहाड़ से पत्थर चोरी करने के आरोप में नंगा कर बंदूक की बटों से जमकर पीटा. पीड़ित युवक का आरोप है कि उसने इस मामले की शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज कराई थी. लेकिन पुलिस ने उसकी कोई मदद नहीं की. इसके बाद उसने एएसपी ऑफिस में जाकर अपनी चोटों के निशान दिखाए. जिसके बाद एफआईआर दर्ज हुई.
पीड़ित बृजेंद्र कुमार (35) ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि वह कबरई कस्बे का रहने वाला है और ट्रक ड्राइवरी कर पहाड़ों से गिट्टी और पत्थर ढोने का काम करता है. कबरई के पूर्व चेयरमैन और नेता शिवपाल तिवारी के दबंग बेटे ऋतिक तिवारी ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसे बंधक बनाकर पहाड़ पर ले गए. जहां उसके कपड़े उतरवाए और बंदूक की बटों से पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया. आरोपियों ने उसकी छाती पर बैठकर पीटा.
एएसपी सत्यम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्य आरोपी ऋतिक तिवारी समेत चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दिए. पीड़ित का मेडिकल करवाने के बाद पुलिस गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की. फिलहाल अबतक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि मारपीट कर उससे 50 हजार रुपये की रंगदारी भी मांगी गई. उसकी मां ढूंढती हुई मौके पर पहुंची तो आरोपियों ने उसे छोड़ दिया और जान से मारने की धमकी देकर चले गए.
अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम ने बताया कि ट्रक ड्राइवर बृजेंद्र कुमार के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया. उसे पत्थर चोरी के शक में पीटा गया मामले को गंभीरता से लेते हुए पीड़ित का मेडिकल परीक्षण कराया गया और चार लोगों कर खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.