scorecardresearch
 

'पत्नी के लिए छोड़ी कनाडा की जॉब, अब मांग रही 1 करोड़...' पति का छलका दर्द, सरकारी नौकरी लगते ही साथ छोड़ने का आरोप

कानपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां सरकारी नौकरी लगने के बाद पत्नी ने अपने पति के साथ रहने के बदले 1 करोड़ रुपये की मांग कर दी. पीड़ित पति ने पुलिस से इस मामले की शिकायत की है. शिकायत में पीड़ित ने कहा कि उसने अपनी पत्नी के लिए कनाडा की अच्छी-खासी नौकरी छोड़ दी और अपना सबकुछ दांव पर लगा दिया.

Advertisement
X
पीड़ित शख्स अपने वकील के साथ. (Photo: Aajtak)
पीड़ित शख्स अपने वकील के साथ. (Photo: Aajtak)

उत्तर प्रदेश के कानपुर में सरकारी नौकरी लगने के बाद पत्नी ने अपने पति के साथ रहने के लिए 1 करोड़ रुपये की मांग कर दी. इस मामले की शिकायत पीड़ित ने पुलिस से की. पीड़ति ने पुलिस को बताया कि पत्नी के लिए उसने कनाडा की शानदार नौकरी तक छोड़ दी. अब पत्नी की जब नौकरी लग गई तो वह एक करोड़ की डिमांड कर रही है. उसने मेरी ऐसी बेइज्जती की है, जो बयान नहीं कर सकता.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, कानपुर में रहने वाले शख्स पुलिस से की गई शिकायत में कहा है कि मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि जिससे शादी के लिए मैंने कनाडा की शानदार जॉब छोड़ दी, उसके लिए कानपुर आकर रहने लगा. उसकी सरकारी नौकरी लगवाने के लिए पूरा सपोर्ट किया. और जब उसकी सरकारी नौकरी लग गई तो उसने मेरे साथ रहने से इनकार कर दिया. अब वह साथ रहने के लिए एक करोड़ रुपये की डिमांड कर रही है. पीड़ित बजरंग भदौरिया ने कानपुर के नौबस्ता थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. इसमें पत्नी, ससुर और सास को आरोपी बनाया है. इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें: कानपुर: 18 साल की होने का इंतजार कर रही थी प्रेमिका, बालिग होते ही पहुंच गई प्रेमी के घर, थाने में रचाई शादी

Advertisement

पीड़ित ने अपनी शादी और इंगेजमेंट की तस्वीरें दिखाते हुए दर्द साझा किया. पीड़ित ने कहा कि मैं उन्हें बहुत प्यार करता था, शादी के बाद उनके कहने पर मैं कनाडा की जॉब छोड़कर कानपुर आ गया. यहां उनकी जब नौकरी लगने की, तो उन्हें पूरा सपोर्ट किया. नौकरी की तैयारी कराई, लेकिन सरकारी नौकरी लगते ही उन्होंने मेरे साथ रहने से इनकार कर दिया. कई बार बुलाया, वह नहीं आईं. इसके बाद एक दिन अपने पिता भाई के साथ आईं और मेरे घर में मेरी बेइज्जती की, मुझे कमरे में बंधक बना दिया. पत्नी ने शर्त रखी कि अगर साथ में रखना है तो एक करोड़ रुपये देने होंगे. 

पीड़ित के वकील गौरव पोरवाल ने कहा कि यह अलग तरीके का मामला है. पत्नी ने पति को परेशान किया और साथ रहने के लिए पैसे मांग रही है. उसकी सरकारी नौकरी लग गई है. इस मामले में हमने रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस जांच कर रही है. वैसे समाज में ऐसा होना नहीं चाहिए. इस मामले में कानपुर साउथ के एडीसीपी महेश कुमार का कहना है कि पति की शिकायत पर पत्नी, उसके पिता, भाई और मां के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. पत्नी का पक्ष भी जाना जाएगा. पति से और एविडेंस मांगे गए हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement