हापुड़ नेशनल हाइवे NH-9 पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आने से तेंदुए की मौत हो गई. राहगीरों ने तुरंत ही इसकी सूचना वन विभाग और पुलिस को दी. मौके पर पहुंचकर वन विभाग की टीम ने तेंदुए के शव को उठाया और अपने साथ ले गई. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि सड़क पार करने के दौरान तेंदुआ किसी तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आ गया होगा.
वन विभाग की टीम ने मृतक तेंदुए के शव को वन नर्सरी ब्रजघाट भेजा. डीएफओ संजय मॉल ने बताया कि सोमवार सुबह पशु चिकित्सक द्वारा तेंदुए का पोस्टमार्टम कराया गया. वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि तेंदुआ खाने की तलाश में भटककर हाइवे की तरफ पहुंच गया होगा. आमतौर पर कई बार भूखे जानवर वनक्षेत्र से आबादी वाले इलाके में आ जाते हैं.
स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह के समय जब तेंदुए को सड़क किनारे पड़ा देखा तो उसके पास जाने में हर किसी डर लग रहा था. काफी देर तक जब उसके शरीर में कोई हलचल नहीं हुई तो तेंदुए पास जाकर उसे हिलाया तो पता चला कि इसकी मौत चुकी है. फिर वन विभाग और पुलिस को सूचान दी गई.
वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि तेंदुए के मौत की वजह पता लगाने की कोशिश की जा रही है. इलाके का औचक निरीक्षण और तेंदुए की मेडिकल जांच के बाद ही उसकी मौत के सही कारणों का पता लग पाएगा.