scorecardresearch
 

मकान में घुसा तेंदुआ… कमरे में बंद होकर परिवार ने बचाई जान, हमले में CO घायल, Video 

उत्तर प्रदेश के जनपद संभल के गांव में तेंदुआ एक घर में घुस गया. घर में तेंदुए को देखकर परिजनों के होश उड़ गए. मौका पाते ही घर में रह रहे परिजनों ने अपने आप को घर के कमरे में बंद कर लिया. वन विभाग को सूचना दी गई, लेकिन वह अपने साथ नहीं ट्रेंकुलाइज गन लेकर नहीं पहुंची. पुलिस वाले ग्रामीणों से चिल्ला-चिल्ला कर नशे का इंजेक्शन मांगते रहे. 

Advertisement
X
सीओ के हौंसले के चलते तेंदुए पर किया जा सका काबू.
सीओ के हौंसले के चलते तेंदुए पर किया जा सका काबू.

उत्तर प्रदेश के जनपद संभल के एक गांव में तेंदुए के घुस आने के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया. ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने और वन विभाग की टीम को बुलाया, लेकिन वह अपने साथ ट्रेंकुलाइज गन लेकर नहीं गई थी. लिहाजा, तेंदुए का रेस्क्यू करते वक्त CO घायल हो गए. 

Advertisement

मामला थाना हयातनगर छेत्र के रसूल पुर घतरा गांव का है. यहां रामकुमार के घर में अचानक तेंदुआ घुस आया और घर में पड़ी चारपाई के नीचे जा बैठा. यह देखकर घर में रहे परिजनों के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई. महिलाओं और बच्चों ने अपने आपको घर के एक कमरे में बंद कर लिया.

यह भी पढ़ें- Kanpur: स्कूल से नहीं मिला एडमिट कार्ड तो नाराज छात्र ने बाहर दुकानदार पर निकाला गुस्सा, दस सेकेंड में मारे आठ रॉड  

यहां देखें वीडियो...

घर में तेंदुआ बैठा है, इस बात खबर गांव में आग की तरह फैल गई और ग्रामीणों ने थाने में सूचना दी. मौके पर CO अनुज चौधरी अपनी पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए और उन्होंने वन विभाग को सूचना दी. सूचना मिलाने के एक घंटे बाद बन विभाग की टीम मौके पर बिना ट्रेंकुलाइज गन के पहुंच गई थी. 

Advertisement

फॉरेस्ट विभाग की टीम तेंदुए को नशे में करने के लिए अपने साथ कोई व्यवस्था भी नहीं की थी. जब तक सीओ अनुज चौधरी ने घर में पड़ी खाट की मदद से तेंदुए पर काबू पाए रखा. मगर, तेंदुए ने CO अनुज चौधरी के पैर में काट लिया, जिससे वह घायल हो गए. मौके पर वन विभाग और पुलिस की टीम ग्रामीणों से चिल्ला-चिल्लाकर किसी भी तरह का नशे का इंजेक्शन मांग रहे थे. 

कई घंटों की मशक्कत के बाद तेंदुए को नशा देने की व्यवस्था बनी. तब तक तेंदुए को चारपाई के नीचे दबाए रखा गया. बाद में वन विभाग ने तेंदुए को नशे का इंजेक्शन लगाया. फिर उसको जाल में बांधकर उस पर काबू पाया गया.

Live TV

Advertisement
Advertisement