उत्तर प्रदेश के हरदोई में तेंदुए की दहशत की वजह से ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. ग्रामीणों को समझा-बुझाकर सड़क से जाम हटवाया.
बताया जा रहा है कि गुरुवार शाम को खेत में काम कर रहे एक किसान पर तेंदुए ने हमला कर दिया. फिर उसके घर में घुसकर महिलाओं को भी जख्मी कर दिया. ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुआ अब तक 15 लोगों को घायल कर चुका है.
इनमें से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. सुबह कॉम्बिंग के बाद वन विभाग की टीम मौके से नदारद रही. इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया. प्रशासन तेंदुए को जल्द से जल्द पकड़ने का दावा कर रही है.
तेंदुए को पकड़ने के लिए लखनऊ-पीलीभीत से बुलाई टीम
ग्रामीणों ने गुरुवार को तेंदुए को पिपमेंट के खेत में आराम करते देखा था. इसके बाद मोबाइल में उसकी फोटो खींच ली थी. प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया गांव से लेकर खेत में तेंदुए की तलाश की जा रही है.
तेंदुए को पकड़ने के लिए लखनऊ और पीलीभीत से टीम बुलाई गई है. तब तक स्थानीय वनकर्मी गांव में मौजूद हैं और तेंदुए की तलाश कर रहे हैं. फिलहाल मध्यरात्रि के बाद से दोपहर तक तेंदुए के बारे में कोई जानकारी वन विभाग को नहीं मिली है.
पुलिस और वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने में जुटी
इस मामले पर पुलिस अधीक्षक मुरली कठेरिया ने बताया कि गांव में तेंदुआ कई लोगों को घायल कर चुका है. वन विभाग की टीम वन विभाग को सूचित किया गया था. वन विभाग की टीम कुछ समय के लिए कहीं चली गई थी, जिस पर गांव वालों को यह लगा कि टीम चली गई है.
इसी बात को लेकर उनके द्वारा जाम लगाया गया था. प्रभारी निरीक्षक ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम हटा दिया गया है. फिलहाल स्थिति सामान्य है. वर्तमान में वन विभाग की टीम मौके पर मौजूद है. लखनऊ और पीलीभीत से तेंदुए को पकड़ने के लिए टीम बुलाई जा रही है.