दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा की सोसायटी में मंगलवार को फिर से तेंदुआ दिखाई दिया. इसके बाद यहां अफरा-तफरी मच गई. ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटी में तेंदुआ नजर आने के बाद से यहां रहने वालों में डर का माहौल पैदा हो गया. लोगों ने तेंदुए की जानकारी वन विभाग को दी.
दरअसल, बिसरख थाना क्षेत्र की अजनारा ली गार्डन सोसाइटी में मंगलवार शाम तेंदुआ दिखाई दिया. इसके पहले भी इसी सोसाइटी के करीब तेंदुए को देखा गया था. जानकारी मिलने के बाद सोसायटी पहुंची वन विभाग की टीम तेंदुए के रेस्क्यू में जुटी हुई हैं. नोएडा के अलावा मेरठ से भी रेस्क्यू टीम बुलाई गई है.
फिलहाल, तेंदुआ टीम की पकड़ से बाहर है. उसके रेस्क्यू के लिए प्रयास जारी हैं. वहीं, सोसायटी के लोग खौफ में हैं. लोगों का कहना है कि हफ्ते भर पहले भी तेंदुआ सोसायटी के करीब दिखाई दिया था.
सात दिन पहले भी दिखा था तेंदुआ
अजनारा ली गार्डन सोसाइटी में 28 दिसंबर को भी तेंदुआ देखा गया था. सोसायटी में रहने वाले कुछ लोगों ने कहा था कि उन्होंने तेंदुए को देखा है. इसके बाद लोगों को बाहर निकलते वक्त सतर्क रहने की चेतावनी दी गई थी. उन दिन भी वन विभाग की टीम सोसायटी पहुंची थी और तेंदुए की तलाश की गई थी. मगर, टीम को तेंदुआ नहीं मिला था.