उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जनपद के इटवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हटवा गांव में तेंदुए का आतंक मचा हुआ था. कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने में कामयाब रही. बताया जा रहा है कि तेंदुए के हमले से पांच लोग घायल हो चुके हैं. जिन्हें इलाज के लिए सीएचसी इटवा में भर्ती कराया गया है.
सोमवार सुबह तेंदुआ एक घर में घुसा और लोगों पर हमला किया था. इसके बाद ग्रामीणों ने भी अपने बचाव में लाठी-डंडे से तेंदुए का मुकाबला किया लेकिन उसे पकड़ नहीं पाए. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. गांव के लोगों ने इस मामले की जानकारी वन विभाग को दे दी है. तेंदुआ ने 9 लोगों को घायल किया.
गांव में घुसकर तेंदुए ने किया ग्रामीणों पर हमला
जानकारी के मुताबित गांव में दहशत के चलते लोगों ने खुद को अपने घरों को बंद कर लिया था. घंटों के प्रयास के बाद वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने में कामयाब रही. तेंदुए को भी चोटें लगी हैं, इलाज के बाद उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा.
तेंदुए को पकड़ने के लिए गांव वालों ने जाल लगाया था
ग्रामीणों का कहना है कि सुबह दक्षिण से तरफ से तेंदुआ गांव में घुसा और घर के आंगन में बैठे एक बुजुर्ग हमला किया. जिसके बाद चीख-पुकार मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे. इस बीच सोनू (उम्र 24), शरीफ (उम्र 38), तौकीर (उम्र 12), समीर (उम्र 22) पर भी हमला कर घायल कर दिया. सभी को इलाज के लिए सीएचसी इटवा में भर्ती कराया गया है. इसके अलावा कुछ अन्य लोगों को भी हल्की चोटें आई हैं.
(सिद्धार्थनगर से अनिल कुमार तिवारी की रिपोर्ट)