scorecardresearch
 

बहराइच में पकड़ा गया खूंखार तेंदुआ, पिंजरे में हुआ कैद... दो बच्चों समेत 4 लोगों पर कर चुका था अटैक

उत्तर प्रदेश के बहराइच (bahraich) में दहशत का कारण बने खूंखार तेंदुए को आखिरकार वन विभाग ने पिंजरे में कैद कर लिया है. यह तेंदुआ पिछले 20 दिनों में दो बच्चों समेत चार लोगों पर हमला कर चुका है. ग्रामीणों की मांग के बाद वन विभाग ने गांव में पिंजरा लगाया था, जिसमें ये तेंदुआ कैद हुआ है.

Advertisement
X
पिंजरे में कैद तेंदुआ.
पिंजरे में कैद तेंदुआ.

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले (bahraich) के अयोध्यापुरवा गांव में खूंखार तेंदुए को आखिर पकड़ लिया गया है. वन विभाग ने तेंदुए को पिंजरे में कैद कर लिया. यह तेंदुआ 20 दिनों से गांव में दहशत की वजह बना हुआ था. उसने दो बच्चों समेत चार लोगों पर हमला किया था. वन विभाग ने पिंजरा लगाया और आखिरकार तेंदुआ पकड़ लिया गया, जिससे गांववालों ने राहत की सांस ली है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, जिले के सुजौली थाना क्षेत्र के कतर्नियाघाट रेंज के अयोध्यापुरवा गांव में पिछले कुछ दिनों से एक तेंदुए का आतंक बना हुआ था. इस तेंदुए ने चार लोगों पर हमला किया, जिससे गांव के लोग डरे हुए और परेशान थे. तेंदुए के हमलों के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पिंजरा न लगाए जाने की स्थिति में चक्का जाम करने की चेतावनी दी थी.

यह भी पढ़ें: बहराइच में भेड़िया के बाद तेंदुआ का आतंक! खेत में काम कर रहे किसान को मार डाला, फिर वन विभाग ने ऐसे पकड़ा आदमखोर

तेंदुआ ने एक घर में घुसकर मच्छरदानी में सो रही वृद्ध महिला पर भी हमला किया था. इस घटना के बाद गांववालों का धैर्य जवाब दे गया और उन्होंने वन विभाग को तुरंत पिंजरा लगाने का अल्टीमेटम दिया था.

Advertisement

बहराइच: आतंक का पर्याय बना तेंदुआ वन विभाग के पिंजरे में कैद, दो बच्चों समेत चार लोगों पर कर चुका था हमला

ग्रामीणों के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए डीएफओ (डीविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर) बी शिवशंकर ने वन अधिकारियों और ग्रामीणों के साथ एक बैठक की. इस बैठक के बाद वन विभाग ने अयोध्यापुरवा में पिंजरा लगाया और तेंदुए की गतिविधियों पर नजर रखना शुरू किया. कई दिनों की कोशिशों के बाद आखिरकार बीती रात तेंदुआ पिंजरे में कैद हो गया.

तेंदुए के पकड़े जाने के बाद अयोध्यापुरवा और आसपास के गांवों के लोगों ने राहत की सांस ली है. तेंदुए के पकड़े जाने से पहले गांव में लोग घरों से बाहर निकलने में भी डरते थे. अब वन विभाग ने तेंदुए को सुरक्षित स्थान पर ले जाने की योजना बनाई है. तेंदुए के पकड़े जाने के बाद वन विभाग ने कहा है कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए हरसंभव कदम उठाए जाएंगे और वन्यजीवों के हमलों से निपटने के लिए अतिरिक्त उपाय किए जाएंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement