उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र के ललितपुर जिले में आकाशीय बिजली गिरने से मंगलवार शाम खेत में फसल काट रहे तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं, एक गंभीर रूप से झुलस गए. हादसे के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. हादसे की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही घायल को अस्पताल पहुंचाया.
पुलिस के मुताबिक, मृतकों में दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं. ललितपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि घटना शाम करीब चार बजे चैघरा गांव के आसपास हुई. कुमार ने बताया, शाम 4 बजे कुछ किसान फसल काट रहे थे, तभी तेज बारिश के दौरान बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- यूपी: इन जिलों में कहर बनकर गिरी आकाशीय बिजली! तीन दर्जन से ज्यादा लोगों नें गंवाई जान, कई झुलसे
वित्तीय सहायता के लिए राजस्व अधिकारियों को दी गई सूचना
मृतक की पहचान जशोदा साहू (48), राजकुमारी साहू (35) और राजेश साहू (38) के रूप में की गई है. उन्होंने बताया कि राजेश साहू की पत्नी सीमा साहू (35) भी गंभीर रूप से घायल हो गई हैं और उन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अतिरिक्त एसपी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आपदा राहत कोष से प्रभावित परिवारों को वित्तीय सहायता प्रदान करने की प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए राजस्व अधिकारियों को घटना की सूचना दे दी गई है.
ये भी पढ़ें- सुल्तानपुर में आकाशीय बिजली का कहर! 24 घंटे में 7 लोगों की मौत, कोई खेत गया था तो कोई जानवर चराने