लखनऊ पुलिस ने रात 10 बजे के बाद शराब सप्लाई करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. ये लोग ब्रांडेड शराब में मिलावट कर लोगों को कम दाम में बेचते थे. पुलिस ने इनके पास से करीब 500 बोतल अलग-अलग ब्रांड की शराब की बोतलें बरामद की हैं. आरोप है कि पकड़े गए लोग शराब में पुदीन हरा और कोल्डड्रिंक मिलाकर उसका फ्लेवर बदल देते देते थे.
चारबाग पुलिस ने पहले दो-तीन दिन रेकी की फिर रंगे हाथ आरोपियों को पकड़ लिया. अब पुलिस इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में बनी शराब में पुदीन हरा और कोल्डड्रिंक मिलाते थे और फिर कूटरचित बारकोड तैयार कर उसे बेचते थे.
तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज
पुलिस के मुताबिक, आरोपी उस जगह शराब बेचा करते थे जहां खूब भीड़भाड़ रहती थी. गिरफ्तार किए गए लोगों के नाम अश्विनी शर्मा, अरविंदर सिंह और गौरव जायसवाल हैं. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
आरोपियों के पास से करीब 500 बोतल अगल-अगल ब्रांड की शराब, 200 बोतल मिक्सिंग की हुई शराब, पुदीन हरा की बोतल, 205 बार कोड, अलग-अलग ब्रांड के 300 ढक्कन व अन्य सामान मिला है.
दरअसल, लखनऊ की चारबाग एरिया पुलिस को सूचना मिली थी कि ब्रांडेड शराब के फ्लेवर को बदलकर रात में बेचा रहा है. वो भी तब शराब की दुकानें बंद हो जाती थीं. रेट भी कम लिया जा रहा है. ऐसे में पुलिस ने सूचना पर जब छापेमारे की तो मौक़े से तीन लोगो को गिरफ़्तार किया गया.
मामले में डीसीपी सेंट्रल जोन अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि अरविंदर सिंह, वीआईपी रोड सिंधी कालोनी का रहने वाला है. गिरफ्तार उसके अन्य साथियों में अश्वनी चारबाग लोकमान्यगंज चौबे जी का हाता और गौरव जायसवाल फैजुल्लागंज निवासी हैं. ये लोग देर रात शराब की दुकान बंद होने पर सप्लाई और तस्करी करते थे.