बिहार में शराबबंदी कानून लागू हुए एक दशक हो गया है. मगर, इस कानून के लागू होने के बाद बिहार के पड़ोसी राज्यों में जो शराब की तस्करी का सिलसिला शुरू हुआ था, वह आज भी बदस्तूर जारी है. शराब तस्करी की रोकथाम के लिए सीमावर्ती इलाकों में उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा भी जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया जाता रहता है.
चंदौली में पुलिस ने अब तक करोड़ों रुपये की अवैध शराब पकड़ी है. शराब तस्कर पुलिस की आंखों धूल झोंकने के लिए शराब तस्करी के नए-नए तरीके ढूंढते रहते हैं. पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है, जो साउंड बॉक्स यानी स्पीकर में शराब छुपाकर बिहार ले जा रहा था.
तस्कर ने मीडिया साइज के साउंड बॉक्स में अंग्रेजी शराब के करीब डेढ़ सौ टेट्रा पैक के तकरीबन डेढ़ सौ पाउच छुपाए थे. मगर, पुलिस ने इन्हें बरामद कर लिया है और साथ ही तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया है.
स्पीकर में छुपाकर हो रही थी शराब की तस्करी
दरअसल, चंदौली जिले की सैयदराजा थाना पुलिस हाईवे पर चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान एक शख्स बाइक पर स्पीकर रखकर ले जा रहा था. पुलिस ने उसे रोका और पूछताछ शुरू की.
इस दौरान पुलिस को उस शख्स पर शक हुआ और स्पीकर को खोलकर देखा तो उसमें छुपाकर रखे गए शराब के टेट्रा पैक मिले, जिन्हें वह बिहार ले जा रहा था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने अवैध शराब के डेढ़ सौ पाउच पकड़े
एडिशनल एसपी विनय कुमार सिंह ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने की दिशा में चंदौली पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चलाती रहती है. खासकर बिहार से सटे चंदौली जनपद के तमाम थानों में पुलिस हमेशा अलर्ट मोड पर रहती है.
इसी क्रम में सैयदराजा पुलिस द्वारा इस युवक को गिरफ्तार किया गया है. उसने साउंड बॉक्स में शराब छुपा रखी थी और उसे तस्करी कर बिहार ले जा रहा था.