scorecardresearch
 

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा: सीएम योगी ने मुख्य सचिव को दिए निर्देश, स्कूल बंद रहेंगे… कैमरों से होगी निगरानी 

अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा का भव्य कार्यक्रम होने जा रहा है. ऐसे में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हर तैयारी पर बारीकी से नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद करने के साथ ही शहरों और गांवों की साफ-सफाई और दीपोत्सव से संबंधित कई निर्देश मुख्य सचिव को दिए हैं. उस दिन शराब की बिक्री नहीं होगी और स्कूल-कॉलेज बंद रखे जाएंगे. 

Advertisement
X
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ.

अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के संबंध में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्य सचिव को निर्देश जारी किए हैं. इसके तहत बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा एवं उच्च विभाग द्वारा 22 जनवरी 2024 को सभी स्कूलों और कॉलेजों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाएगा. सभी सरकारी इमारतों, स्कूल-कॉलेज को भी सजाया जाएगा. 

Advertisement

22 जनवरी 2024 को पूरे प्रदेश में शराब की दुकानें बंद रखी जाएंगी. किसी भी स्थिति में मादक दव्यों का सेवन वर्जित किया जाए. 16 जनवरी से 22 जनवरी तक पूरे एक सप्ताह तक हर देव मंदिर में राम संकीर्तन आदि का आयोजन किया जाएगा. 22 जनवरी की शाम को हर घर, घाट-मंदिर में दीपोत्सव का कार्यक्रम किया जाएगा. अयोध्या में सरयू घाट पर दीपोत्सव का आयोजन होगा और इसके बाद आतिशबाजी की व्यवस्था की जाएगी. 

सीसीटीवी के जरिये सुरक्षा व्यवस्था पर रहेगी नजर

गृह विभाग द्वारा शीर्ष प्राथमिकता पर नगर की सुरक्षा व्यवस्था के लिए आईटीएमएस, नगर निगम और पुलिस के माध्यम से सीसीटीवी, कंट्रोल रूम एवं पब्लिक सीसीटीवी के माध्यम से पूरे शहर की निगरानी की जाएगी. 

पब्लिक सीसीटीवी के 1500 कैमरों को आईटीएमएम से इंटीग्रेट किया जाए. यलो जोन में 10,715 स्थानों पर चेहरा पहचान करने वाले एआई बेस्ड बड़ी स्क्रीनें आईटीएमएम से इंटीग्रेट की जाएं और ओएफसी लिंक कैमरों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. 

Advertisement

एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें होंगी तैनात 

एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों की तैनाती सुनिश्चित की जाए और मॉक ड्रिल कराई जाए. एसडीआरएफ टीम द्वारा नियमित रूप से नाव द्वारा पेट्रोलिंग की जाए और नाविकों के लिए लाइफ जैकेट की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. इसके साथ ही उन्हें पहचान पत्र दिए जाएं. 20 जनवरी तक 4 क्रूज बोट्स की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए. 27 जनवरी 15 फरवरी तक रेलवे सुरक्षा बल की विशेष व्यवस्था की जाए. विशेष रूप से सभी टेंट सिटी में अग्नि सुरक्षा दल की व्यवस्था की जाए क्योंकि वहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद होंगे. 

कार्यक्रम के लाइव टेलीकास्ट की होगी व्यवस्था 

कार्यक्रम के लाइव टेलीकास्ट के लिए सूचना विभाग की तरफ से अयोध्या में 50 अतिरिक्त स्क्रीन, डिजिटल बोर्ड की व्यवस्था की जाएगी.  पूरे प्रदेश के देव मंदिरों में स्क्रीन लगाकर कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाएगा. 

नगरों और गांवों में चलाया जाएगा सफाई अभियान

सभी नगरों और गांवों में नगर विकास और पंचायतीराज विभाग के जरिये 14 से 21 जनवरी के बीच विशेष सफाई का अभियान चलाया जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 14 जनवरी को अयोध्या में इसका शुभारंभ करेंगे.

सभी जनपद मुख्यालयों पर उसके बाद 14 जनवरी को जनप्रतिनिधियों के साथ विशेष सफाई अभियान की शुरुआत की जाएगी. प्रदेश के सभी कार्यालयों में भी 14 जनवरी से 21 जनवरी के मध्य विशेष सफाई का अभियान चलाया जाएगा. इससे प्लास्टिक एवं गंदगी की सफाई करके परिसर को स्वच्छ और सुंदर बनाया जाएगा. 

Advertisement

दीपक जलाने के लिए लोगों को करें प्रेरित 

22 जनवरी को लोगों को प्रेरित कर घर-घर, संस्थानों इत्यादि में दीपक जलाए जाएं. प्रदेश के सभी कार्यालयों में 22 से 26 जनवरी तक विशेष प्रकाश की व्यवस्था की जाए.

Live TV

Advertisement
Advertisement