समाजवादी पार्टी ने यूपी उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 6 उम्मीदवारों के नाम हैं. लिस्ट के मुताबिक, अखिलेश यादव की करहल विधानसभा सीट से तेज प्रताप यादव को टिकट मिला है. तेज प्रताप अखिलेश के चचेरे भाई हैं. वहीं, अयोध्या के मिल्कीपुर से अजीत प्रसाद को उम्मीदवार बनाया गया है. अजीत सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे हैं.
इसके अलावा कानपुर की सीसामउ से नसीम सोलंकी को सपा ने उम्मीदवार बनाया है. जबकि, प्रयागराज के फूलपुर से मुस्तफा सिद्दकी को टिकट दिया गया है. मिर्जापुर के मझंवा से डॉ. ज्योति बिंद को और अम्बेडकर नगर की कटेहरी से शोभावती वर्मा को टिकट मिला है. समाजवादी पार्टी ने छह में से चार सीटों पर पिछड़े और दलित उम्मीदवार उतारे हैं जबकि दो सीट पर मुस्लिम चेहरे को जगह दी है.
आपको बता दें कि यूपी की 10 सीटों पर इस साल के अंत में विधानसभा के उपचुनाव होने हैं. सपा ने अभी 6 सीटों पर नाम फाइनल किए हैं. जबकि, मीरापुर, कुंदरकी, गाजियाबाद सदर और अलीगढ़ की खैर सीट पर उम्मीदवारों के नाम होल्ड कर दिए हैं.
गौरतलब हो कि सपा ने जिन 6 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है, उसमें 2 सीटें ऐसी हैं, जहां पर बीजेपी ने 2022 विधानसभा में जीत हासिल की थी. यह 2 सीटें हैं- फूलपुर और मझवां. इन सीटों पर सपा की गठबंधन साथी कांग्रेस भी अपनी दावेदारी पेश कर रही थी. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि बाकी की 4 सीटों पर क्या फैसला लिया जाएगा.
बीते दिनों खबर आई थी कि यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय अपने बेटे शांतनु राय को सियासत में लॉन्च करने की तैयारी में जुटे हुए हैं. शांतनु राय का नाम उपचुनाव में संभावित प्रत्याशियों की लिस्ट में शामिल बताया जा रहा था. अजय राय अपने बेटे शांतनु को मिर्जापुर की मझवां सीट से चुनाव लड़ाने की सोच रहे थे. लेकिन सपा ने पहले ही इस सीट से डॉ. ज्योति बिंद के नाम का ऐलान कर दिया.