गाजियाबाद के खोड़ा थाना क्षेत्र में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां लिव-इन में रहने वाली महिला पार्टनर द्वारा अपने लिव इन पार्टनर युवक पर खोलता हुआ पानी डाल दिया गया, जिससे युवक को अस्पताल में एडमिट कराना पड़ा. घटना में युवक करीब 40 प्रतिशत तक झुलस गया. युवक के पिता द्वारा इस मामले में शिकायत खोड़ा थाने में दी गई है. जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, घटना खोड़ा थाना क्षेत्र के आजाद विहार इलाके की है. इस मामले में झुलसे युवक के पिता विजय कुमार निवासी जिला सीतापुर द्वारा खोड़ा थाने में लिखित शिकायत देकर मुकद्दमा दर्ज कराया गया है. पिता ने कहा कि उनका बड़ा बेटा रोहित बीते 6 सालों से शादीशुदा महिला के साथ सविता के साथ लिव इन में रह रहा था.
बेटे को साथ ले गई सविता
बीते मई महीने में बेटा रोहित 10 दिन के लिए पैतृक गांव सीतापुर गया हुआ था. उसके खिलाफ लिव इन पार्टनर ने सीतापुर पहुंचकर वहां के महोली थाने में शिकायत दी. इसके बाद बेटा रोहित बीती 18 मई को ही सविता के साथ वापस खोड़ा लौट आया.
सविता ने बेटे पर फेंका खोलता हुआ पानी
पिता ने पुलिस को आगे बताया कि 6 जुलाई को बेटे रोहित ने मुझे फोन किया. उसने बताया कि सविता से उसका विवाद हुआ था, इस पर सविता ने मुझ पर खोलता हुआ पानी डाल दिया और मुझे जान से मारने की कोशिश की. बेटे की बात सुनकर हम खोड़ा पहुंचे और बुरी तरह से झुलसे हुए बेटो को इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया. पहले उसे नोएडा के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. फिर यहां से दिल्ली एम्स रेफर कर दिया गया.
अस्पताल में चल रहा है रोहित का इलाज
पिता ने कहा कि कि बेटा 40 फीसदी झुलस गया है और बीते 10 दिन से उसका एम्स में इलाज चल रहा है. खोड़ा थाना पुलिस ने इस मामले में रोहित की लिव इन पार्टनर सविता के खिलाफ आईपीसी की धारा 324 और 506 में मुकद्दमा दर्ज किया है. पुलिस मामले में जांच कर रही है.