लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी एक्शन मोड में आ चुकी है. इसी क्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह यूपी में मिशन 2024 की चुनावी रणनीति की कमान संभालेंगे. वो इसी महीने उत्तर प्रदेश का दौरा भी करेंगे. सूत्रों के अनुसार, अमित शाह का दौरा 14-15-16 जनवरी को हो सकता है. शाह हारी हुई लोकसभा सीटों अंबेडकरनगर और श्रावस्ती का दौरा भी कर सकते हैं. इन दोनों सीटों पर अभी बीएसपी का कब्जा है.
हारी हुई सीटों की समीक्षा करेंगे शाह
इसके साथ ही जनवरी के तीसरे या अंतिम सप्ताह में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का दौरा प्रस्तावित है. उससे पहले अमित शाह खुद हारी हुई सीटों की समीक्षा करके ब्लूप्रिंट तैयार करेंगे. शाह कुछ और भी सीटों की समीक्षा कर सकते हैं, जिन पर बीजेपी के सांसद नहीं हैं. गौरतलब है कि अभी यूपी में 14 सीटों पर बीजेपी के सांसद नहीं हैं. इन सीटों के लिए बीजेपी अलग से रणनीति बना रही है.
शाह-नड्डा के दौरे से पहले लखनऊ में बीएल संतोष
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी यूपी को लेकर कितनी संजीदा है, इसका पता इसी से लग रहा है कि शाह और नड्डा के दौरे से पहले बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंच रहे हैं. यहां वो आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा कर खाका तैयार करेंगे. इसके साथ ही वो पार्टी पदाधिकारियों, मोर्चों के अध्यक्षों और जिला अध्यक्षों के साथ भी बैठक करेंगे.
प्रदेश संगठन को लेकर भी बीजेपी काफी गंभीर
लोकसभा चुनावों से पहले होने वाले यूपी नगर निकाय चुनाव पर भी बीजेपी आलाकमान की नजर है. पार्टी को धार देने के साथ ही प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी की टीम का गठन भी होना है. उन्हीं की अगुवाई में 2024 के चुनाव होने हैं. ऐसे में प्रदेश संगठन को लेकर भी बीजेपी काफी गंभीर दिख रही है.
इन सीटों पर भगवा लहराने का प्रयास करेगी बीजेपी
गौरतलब है कि बीजेपी ने 2024 के चुनाव में यूपी में क्लीन स्वीप का टारगेट तय कर रखा है. ऐसे में मजबूत सीटों के साथ ही उन सीटों पर भी नजर है जहां 2019 में हार का सामना करना पड़ा था. इस बार बीजेपी इन सीटों पर भगवा लहराने का प्रयास कर रही है.