आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बनाए गए विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA में कुछ ठीक नहीं चल रहा है. पश्चिम बंगाल से लेकर बिहार और उत्तर प्रदेश तक में गठबंधन के लिए मुश्किलें पैदा हुई है. मुश्किल भी गठबंधन के ही नेता पैदा कर रहे हैं. पहले ममता बनर्जी, फिर नीतीश कुमार ने किनारा किया और अब अखिलेश यादव ने मानो मोर्चा खोल दिया है.
कांग्रेस पार्टी के एक नेता ने कहा कि यह लिस्ट इंडिया गठबंधन की नहीं है. पार्टी के अल्पसंख्यक विंग के अध्यक्ष शहनवाज आलम ने कहा कि यह अखिलेश यादव का एक तरफा फैसला है. यह फैसला इंडिया गठबंधन का नहीं है. इसलिए इंतजार करिए इंडिया गठबंधन की जब लिस्ट आएगी तब बहुत कुछ बदलाव होगा." अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी की तरफ से 16 उम्मीदवारों का ऐलान किया है, जो लोकसभा चुनाव लड़ेंगे.
ये भी पढ़ें: परिवार, मुस्लिम, कांग्रेस... अखिलेश यादव ने लोकसभा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट से दिये ये 5 संदेश
मध्य प्रदेश से शुरू हुई सपा-कांग्रेस की तकरार
समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी के बीच मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में तकरार के बाद तनाव पैदा हो गया था. अखिलेश यादव राज्य के चुनाव में विधानसभा की कुछ सीटें डिमांड कर रहे थे. सीट शेयर नहीं किए जाने को लेकर कांग्रेस पार्टी से उनकी नोंकझोंक भी देखी गई. अब सपा के कैंडिडेट लिस्ट में आलम ये है कि जिन 16 सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान किया है उसमें दो ऐसी सीट है जिस पर कांग्रेस के साथ समाजवादी पार्टी का पेच फंस सकता है.
इन दो लोकसभा सीटों पर कांग्रेस-सपा में फंस सकता है पेच
फर्रुखाबाद से समाजवादी पार्टी ने डॉक्टर नवल किशोर शाक्य को अपना प्रत्याशी बनाया है, जबकि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में शुमार सलमान खुर्शीद का दावा कांग्रेस पार्टी से बनता है. ऐसे में सपा और कांग्रेस के बीच इस सीट पर तकरार संभव है. दूसरी सीट लखीमपुर खीरी की है जहां से समाजवादी पार्टी ने उत्कर्ष वर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया है, जबकि हाल ही में समाजवादी पार्टी से कांग्रेस में आए रवि वर्मा और उनकी बेटी पूर्वी वर्मा का भी इस सीट पर दवा है. यह परिवार सात बार यहां से सांसद रह चुका है. ऐसे में दो सीटों पर जिसे समाजवादी पार्टी ने आज ऐलान किया है उसे पर कांग्रेस के साथ पेच फंसना तय है.
ये भी पढ़ें: मैनपुरी से डिंपल तो फिरोजाबाद से अक्षय... सपा ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी की 16 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
लखनऊ सीट पर भी सपा-कांग्रेस में खिंच सकती है तलवार
कांग्रेस पार्टी का एक दावा लखनऊ पर भी है जहां से समाजवादी पार्टी ने रविदास मेहरोत्रा को अपना उम्मीदवार बनाया है. सपा ने कांग्रेस से बिना विचार किए ही बताया जा रहा है कि उम्मीदवार घोषित किए हैं. उन्होंने पहले कांग्रेस के साथ 11 सीटें देने का ऐलान किया था, जिसे कांग्रेस ने खारिज कर दिया. अब देखना होगा की सपा के उम्मीदवारों के ऐलान किए जाने के बाद कांग्रेस पार्टी का क्या रुख रहता है.