देश में होने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियों ने अपनी-अपनी कमर कस ली है. इसी क्रम में समाजवादी पार्टी ने यूपी की मोहनलालगंज सीट से अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है. सपा ने मोहनलालगंज लोकसभा सीट से कद्दावर नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आरके चौधरी को अपना प्रत्याशी बनाया है.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में मोहनलालगंज सीट से आरके चौधरी के नाम की घोषणा कर दी. अखिलेश ने आरके चौधरी का नाम का ऐलान सपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सीएल वर्मा के परिवारिक स्थितियों का हवाला देते हुए चुनाव न लड़ने के फैसले के बाद किया है.
मोहनलालगंज पर है बीजेपी का कब्जा
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित इस लोकसभा सीट पर इस वक्त भाजपा का कब्जा है. इस सीट पर साल 2014 से बीजेपी के कौशल किशोर सांसद हैं.
वहीं, सपा के राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के ऐलान के बाद चर्चा चल रही है कि समाजवादी पार्टी ने राज्यसभा के इस चुनाव में अपने पीडीए फॉर्मूला का बंटाधार कर दिया है. सपा ने जया बच्चन, आलोक रंजन और रामजीलाल सुमन को राज्यसभा चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है. इन उम्मीदवारों में रामजीलाल सुमन को छोड़कर पीडीए में कोई फिट नहीं बैठता, जबकि बीजेपी ने पहले ही अखिलेश यादव के पीडीए को भांपते हुए अपना पीडीए ठीक कर लिया.