scorecardresearch
 

'BSP से प्रत्याशी तय करा दिए हैं, सपा की गले की फांस बना दिए हैं', घोसी सीट को लेकर राजभर का बड़ा दावा

ओपी राजभर ने घोसी सीट को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि बीएसपी से प्रत्याशी तय करा दिए हैं और समाजवादी पार्टी की गले की फांस बना दिए हैं. बता दें कि सीट बंटवारे के तहत राजभर के हिस्से में घोसी सीट आई है, जिस पर उन्होंने अपने बेटे को चुनावी मैदान में उतार दिया है.

Advertisement
X
राजभर का बड़ा दावा
राजभर का बड़ा दावा

उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (OP Rajbhar) ने एक चुनावी जनसभा में बड़ा दावा किया है. मऊ जिले में प्रधानों को संबोधित करते हुए राजभर ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने हारने के लिए कैंडिडेट घोषित कर दिया है और बहुजन समाज पार्टी से भी प्रत्याशी तय करा दिए हैं. राजभर के इस बयान का वीडियो वायरल हो रहा है. 

Advertisement

दरअसल ओपी राजभर एनडीए में शामिल हो गए हैं, जिसके तहत उनकी पार्टी सुभासपा को एक सीट मिली है, जिसमें वो घोसी सीट पर अपने बेटे अरविंद राजभर को चुनाव लड़ा रहे हैं. ओपी राजभर घोसी लोकसभा क्षेत्र में लगातार एक्टिव हैं और अपने बेटे को जिताने की जुगत में जुटे हुए हैं.  

राजभर की तरह हमें दिलाएं पावर, थाने में टोपी पहनकर जाएं तो हो जाए काम, निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं की अनोखी मांग 

... तो दिल्ली से माल लाने में आसानी होगी- राजभर 

मऊ जिल में ग्राम प्रधानों को संबोधित करते हुए राजभर ने कहा, "'पूरे घोसी लोकसभा के चाहे वह पक्ष के हों, विपक्ष के हों, किसी दल के हों, हमें उनसे मतलब नहीं है. हमारा प्रयास है कि आप लोग थोड़ी सी मेहनत करिए तो दिल्ली से माल ले आने में आसानी होगी. संजोग से बहुत बढ़िया जुगाड़ भी बन गया है. सपा हारने के लिए कैंडिडेट घोषित कर दी है. 2014 में भी लड़े थे और 1 लाख 35 हजार वोट पाए थे. उसको घटा देंगे और बढ़ने नहीं देंगे. बहुजन समाज पार्टी से भी प्रत्याशी तय करा दिए हैं. सपा के गले की फांस बना दिए हैं. अब आप समझ गए होंगे." 

Advertisement

'फर्रूखाबाद में कौन जिलाध्यक्ष, हमें नहीं पता', पीला गमछा विवाद में राजभर ने अपने ही नेता को पहचानने से किया इनकार

सपा ने राजीव राय को बनाया है प्रत्याशी 

घोसी लोकसभा सीट से जब एनडीए की ओर से सुभासपा प्रत्याशी का ऐलान हो गया, उसके बाद समाजवादी पार्टी ने भी अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है. सपा ने राष्ट्रीय सचिव और प्रवक्ता राजीव राज को अपना प्रत्याशी बनाया है. बता दें कि राजीव राय 2014 के लोकसभा चुनाव में भी घोसी लोकसभा से समाजवादी पार्टी का टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं. उन्हें अखिलेश यादव का बेहद करीबी माना जाता है. बता दें कि घोसी लोकसभा सीट में मऊ जनपद की चार विधानसभा और बलिया की रसड़ा विधानसभा सीट शामिल है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement