scorecardresearch
 

मेरठ: ड्रम में दफन दामाद की लाश, सास ने खोल दी कातिल मुस्कान की साजिश का राज, साहिल ने ऐसे दिया था साथ

सौरभ के खाते में लगभग छह लाख रुपये थे. जिसे मुस्कान और साहिल ने निकालने की कोशिश की लेकिन वे सफल नहीं हुए. इसके बाद मुस्कान अपनी मां के पास पहुंची और पैसे मांगे. मां ने जब सौरभ के बारे में पूछा, तो मुस्कान ने घबराहट में पूरी साजिश का खुलासा कर दिया. मां सन्न रह गई. उसने बिना देर किए पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मुस्कान को हिरासत में लेकर पूछताछ की, उसने गुनाह कबूल लिया.

Advertisement
X
मुस्कान ने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी.
मुस्कान ने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी.

मर्चेंट नेवी में काम करने वाले मेरठ के सौरभ राजपूत जब लंदन से अपने घर लौटे, तो उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि उनकी पत्नी मुस्कान पहले से ही उनके खिलाफ एक घातक साजिश रच चुकी होगी. मुस्कान और उसके नये नवेले प्रेमी साहिल ने न केवल सौरभ की हत्या की, बल्कि उसके शव को छिपाने के लिए एक ऐसी खौफनाक साजिश रची, जिसे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई. इस हत्याकांड का खुलासा तब हुआ जब मुस्कान की मां ने पुलिस को पूरी कहानी बता दी.

Advertisement

मां ने उगल दिया खौफनाक राज

मुस्कान ने मोहल्ले के लोगों से यह कहने लगी थी कि वह सौरभ के साथ घूमने जाने वाली है. सौरभ की हत्या के बाद उसने घर में ताला लगा दिया और साहिल के साथ हिमाचल चली गई. दोनों ने वहां होटल में कुछ दिनों तक मस्ती की. बताया जा रहा है कि मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ सौरभ के खाते से पैसे निकालने की कोशिश की, सूत्रों के अनुसार पुलिस ने बताया कि सौरभ के खाते में लगभग छह लाख रुपये थे. जिसे दोनों ने निकालने की कोशिश की लेकिन वे सफल नहीं हो सके. इसके बाद मुस्कान अपनी मां के पास पहुंची और उससे पैसे मांगे. मां ने जब सौरभ के बारे में पूछा, तो मुस्कान ने घबराहट में पूरी साजिश का खुलासा कर दिया.मां ने जैसे ही यह सुना, वह सन्न रह गई. उसने बिना देर किए पुलिस को सूचना दे दी. पुलिस ने मुस्कान को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की, जहां उसने अपना गुनाह कबूल लिया.

Advertisement

ड्रम से मिला शव, पुलिस भी रह गई दंग

पुलिस ने मुस्कान और साहिल को मौके पर ले जाकर मकान की तलाशी ली. जब पुलिस ने घर के अंदर बंद पड़े ड्रम को खोला, तो उसमें सीमेंट भरा हुआ था. शव को बाहर निकालने के लिए पुलिस को घंटों मशक्कत करनी पड़ी. आखिरकार, ड्रम को पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया, जहां कड़ी मेहनत के बाद शव को बाहर निकाला गया.


पत्नी और प्रेमी की खौफनाक साजिश

सौरभ राजपूत मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के इंदिरानगर में अपनी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और 5 साल की बेटी के साथ रहते थे. उनकी पोस्टिंग लंदन में थी, लेकिन कुछ दिन पहले ही वे मेरठ लौटे थे. 2016 में लव मैरिज करने के बाद सौरभ और उनके परिवार के बीच तनाव बना रहता था, जिसके चलते वे पिछले तीन सालों से पत्नी और बेटी के साथ इंदिरानगर में किराए के मकान में रह रहे थे.4 तारीख को जब सौरभ मेरठ पहुंचे, तो मुस्कान और साहिल पहले से ही उनकी हत्या की योजना बना चुके थे.

मुस्कान और साहिल ने सौरभ को घर में बुलाकर चाकू से हमला किया और उसकी हत्या कर दी. शव को ठिकाने लगाने के लिए उसे छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर प्लास्टिक के एक बड़े ड्रम में डाला, फिर ऊपर से सीमेंट भर दिया ताकि किसी को कोई शक न हो. इसके बाद वे दोनों आराम से हिमाचल घूमने चले गए और हनीमून मनाने लगे.

Advertisement


एसपी ने बताया, मुस्कान ने जुर्म स्वीकारा

मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि ब्रह्मपुरी थाना पुलिस को देर शाम हत्या की सूचना मिली थी. जांच के दौरान पता चला कि सौरभ 4 तारीख को मेरठ आए थे और तभी से लापता थे. शक के आधार पर मुस्कान और साहिल को हिरासत में लिया गया, जहां पूछताछ में उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया.

पुलिस ने दोनों आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजा

फिलहाल, पुलिस ने मुस्कान और साहिल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है. पुलिस अब यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस अपराध में और कोई शामिल था या नहीं.

पड़ोसियों में दहशत, हर कोई स्तब्ध

इस निर्मम हत्या की खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई. पड़ोसी और रिश्तेदार यह सोचकर सिहर उठे कि जिस महिला को वे इतने वर्षों से जानते थे, उसने इतनी बेरहमी से अपने ही पति की हत्या कर दी. पड़ोसियों का कहना है कि मुस्कान हमेशा सामान्य व्यवहार करती थी, लेकिन किसे पता था कि वह अपने ही पति के लिए मौत का जाल बुन रही थी.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement