scorecardresearch
 

Israel में सवा लाख रुपये महीना की Job के लिए लखनऊ में लगी लंबी लाइन, एग्जाम के बाद होगा सेलेक्शन

Israel Jobs: लखनऊ में इजरायल जाने वाले मजूदरों की स्क्रीनिंग शुरू हो गई है. बुधवार को राजधानी में बनाए गए सेंटर पर बड़ी संख्या में मजदूर स्क्रीनिंग के लिए पहुंचे. जानकारी के अनुसार, इजरायल में मजदूरों को 1 लाख 37 हजार रुपये हर महीना सैलरी मिलेगी.

Advertisement
X
इजरायल में नौकरी के लिए आवेदन करने वालों की लाइन
इजरायल में नौकरी के लिए आवेदन करने वालों की लाइन

लखनऊ में इजरायल (Israel Jobs) में काम करने वाले मजदूरों के लिए भर्ती चल रही है. यूपी से 10,000 मजदूर इजरायल काम करने के लिए जाने हैं. जिसके लिए प्रदेश के हर जिले से नौजवान लखनऊ के आईटीआई कॉलेज पहुंच रहे हैं. बीते दिन (25 जनवरी) से इजरायल जाने वाले मजूदरों की स्क्रीनिंग शुरू हो गई है. 

Advertisement

सेंटर के बाहर अपनी बारी का इंतजार करता युवक कोई बहराइच से, कोई संभल से, कोई मुरादाबाद तो कोई फर्रुखाबाद से आया है. अपने परिवार के सपनों को पूरा करने, बच्चों के भविष्य को बेहतर करने के लिए लोग इजरायल जाने को तैयार हैं. हजारों नौजवान अपने बैग में शैक्षणिक योग्यता के कागजात लेकर अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए. इजरायल जाने वाले मजदूरों की निम्न कैटेगरी हैं-  बार टेंडर, प्लास्टर मिस्त्री, टाइल फिक्सर, शटरिंग व कारपेंटर. 

बता दें कि  23 जनवरी से 30 जनवरी के बीच लखनऊ के नोडल केंद्र पर रोजाना लगभग 1000 नौजवानों की परीक्षा होनी है. उनसे शटरिंग, वेल्डिंग, प्लास्टर करवा कर देखा जा रहा है कि उन्हें काम आता है या नहीं. 

इजरायल में कितने सैलरी मिलेगी?

जानकारी के मुताबिक, इजरायल में मजदूरों को 1 लाख 37 हजार रुपये हर महीना सैलरी मिलेगी. मजदूरों को रहने के लिए आवास वहां की सरकार देगी. इजरायल जाने वाले मजूदरों की उम्र 21 से 45 साल होनी चाहिए. 

Advertisement

मालूम हो कि भारत और इजरायल सरकार के बीच 'मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना' के तहत एमओयू हुआ है. इसके तहत 10 हजार प्रशिक्षित श्रमिकों को इजरायल भेजने की तैयारी की जा रही है. हमास के हमले में काफी नुकसान झेलने के बाद खुद इजरायल ने भारत से श्रमिकों की मांग की थी. भारतीय श्रमिक वहां इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण में मदद करेंगे. 

श्रमिकों ने क्या कहा? 

'आज तक' से बातचीत में संभल के राज मिस्त्री जाहिद कहते हैं कि उनके दो बच्चे हैं, एक तीन महीने का और एक तीन साल का. उनके अच्छे भविष्य के लिए इजरायल जा रहा हूं. यहां 10-12 हजार ही कमा पाता हूं. महंगाई में पूरा नहीं पड़ता. अगर सेलेक्शन हो गया तो करीब 5 साल वहां रहने को मिलेगा.

खतरे के सवाल पर एक अन्य मजदूर ने कहा कि अगर मौत आनी होगी तो आ ही जाएगी. परिवार के लिए रिस्क उठाने को तैयार हैं. सरकार 50 लाख का बीमा भी करवाएगी.  

Live TV

Advertisement
Advertisement