हर शख्स की ख्वाहिश होती है कि वो अपना जन्मदिन धूमधाम से मनाए. इसके लिए सबसे जरूरी चीज होती है पैसा. इसी जरूरत को पूरा करने के लिए लखनऊ में तीन लड़कों ने हैरान कर देने वाली वारदात को अंजाम दिया.
दरअसल, सूबे की राजधानी में तीन लड़कों को बर्थडे पार्टी करने के लिए 25 हजार रुपये की जरूरत थी. इसी बीच उन्होंने एक वेब सीरीज देखी और यहीं से लूट का आइडिया निकाल लिया. इसके बाद तीनों मड़ियांव इलाके में ज्वेलरी शॉप में पहुंचे. सभी ने चेहरे ढके हुए थे.
इसके बाद एक ने तमंचा निकाला और वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया. मगर सफलता नहीं मिली. इसके बाद आरोपी फरार हो गए. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगाले.
खदरा और मड़ियांव इलाके के रहने वाले हैं आरोपी
पुलिस ने फुटेज के आधार पर आरोपियों की शिनाख्त कर अरेस्ट कर लिया. पुलिस का कहना है कि आरोपियों में से दो खदरा और एक मड़ियांव इलाके का रहने वाला है. इसमें से दो ने वारदात के समय मास्क लगा रखा था, जबकि एक ने चेहरे पर गमछा बांध रखा था.
महेश्वरी ज्वेलर्स में लूट की वारदात को अंजाम देने पहुंचे थे
पुलिस उपायुक्त उत्तरी कासिम आब्दी ने बताया कि 30 मई को मड़ियांव थाना क्षेत्र में महेश्वरी ज्वेलर्स में लूट का प्रयास हुआ था. इसके सीसीटीवी फुटेज देखने पर पाया गया कि 3 बदमाश दुकान के अंदर घुसे थे. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों को अरेस्ट कर लिया है.
'आरोपियों के पास से बरामद हुई बिना नंबर की स्कूटी'
उन्होंने आगे बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया है. इनके पास से जो स्कूटी बरामद हुई वह बिना नंबर की थी. इससे पहले भी इन्होंने ऐसी ही वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया था. आरोपियों ने ये भी बताया कि जिस असलहे के दम पर वो वारदात को अंजाम देने चाहते थे, वो पड़ा हुआ मिला था.