scorecardresearch
 

उन्नाव: चलती कार में 15 लाख रुपये की लूट, घंटों सीमा विवाद में उलझी रही पुलिस

उन्नाव से 15 लाख रुपये की लूट का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. पीड़ितों ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि एक्सप्रेस-वे पहुंचने के बाद दोनों ने एक कार से लिफ्ट मांगी और उसमें बैठ गए. हसनगंज थाना क्षेत्र के बाराती खेड़ा गांव के पास पहुंचे थे कि कार में सवार चालक और दो अन्य युवकों ने उनका गला गमछे से कस दिया.

Advertisement
X
उन्नाव में  लकड़ी कारोबारी से 15 लाख रुपये की लूट
उन्नाव में लकड़ी कारोबारी से 15 लाख रुपये की लूट

उत्तर प्रदेश के उन्नाव से 15 लाख रुपये की लूट का मामला सामने आया है. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि बीती देर रात बांगरमऊ निवासी एक युवक लखनऊ से अपने परिचित से 15 लाख रुपये की नगदी लेकर साथी के साथ वापस लौट रहा था. रास्ते में कार सवार से लिफ्ट मांगी. 

Advertisement

कार में बैठाने के बाद लुटेरों ने हसनगंज कोतवाली क्षेत्र में युवक व उसके साथी का गमछा से गला कस दिया और कट्टे की बट से घायल कर लूटपाट की और  दोनों को चलती कार से फेंककर फरार हो गए. पीड़ित ने तुरंत ही इसकी शिकायत पुलिस से की. लेकिन काफी देर तक उन्नाव और लखनऊ पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही. बाद में यह घटना उन्नाव इलाके की निकली. 

लड़की कारोबारी से लूटे 15 लाख रुपये 

बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला सैफी लकड़ी का कारोबारी है. सैफी का मुनीम शोभित मिश्रा पुत्र राजेश निवासी कस्बा टोला बांगरमऊ उसका साथी सुधीर पुत्र श्रीपाल निवासी गौरैया कला बांगरमऊ ने बताया कि बीती मंगलवार की शाम दोनों आशियाना थाना क्षेत्र लखनऊ के एक मोहल्ले में अपने परिचित के घर पहुंचे. उससे 15 लाख रुपये नगद लेकर वापस बांगरमऊ के लिए निकले थे. 

Advertisement

घंटों तक पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही

पीड़ितों ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि एक्सप्रेस-वे पहुंचने के बाद दोनों ने एक कार से लिफ्ट मांगी और उसमें बैठ गए. हसनगंज थाना क्षेत्र के बाराती खेड़ा गांव के पास पहुंचे थे कि कार में सवार चालक और दो अन्य युवकों ने शोभित और सुधीर के गले में गमछा डालकर गला कस दिया. कट्टे की बट से वार कर घायल कर दिया. उनके पास से नगदी छीनकर उन्हें चलती कर से फेंक दिया. दोनों लहूलुहान हालत में कुछ देर बाद किसी दूसरे वाहन से सवार होकर बांगरमऊ पहुंचे. घटना की जानकारी लकड़ी मालिक को दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा कर रही है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement