scorecardresearch
 

56 हजार और जेवरात लेकर फरार हुई लुटेरी दुल्हन, पहले भी कर चुकी है दो शादियां

अलीगढ़ में शादी के दो माह बाद लुटेरी दुल्हन 56 हजार कैश और सोनी, चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गई. बताया जा रहा है कि आरोपी नेहा पहले भी दो शादियां कर चुकी है. साल 2009 में उसकी पहली शादी बल्लभगढ़ में अमित नाम के युवक से हुई थी. वहां भी ऐसा ही किया और 4 लाख रुपये में समझौते के बाद शादी तोड़ी.

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक फोटो)
(प्रतीकात्मक फोटो)

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से लुटेरी दुल्हन का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि 2 माह पूर्व दुल्हन शादी कर ससुराल पहुंची थी. मौका देकर सोने-चांदी के जेवरात, नगदी और कपड़े लेकर फरार हो गई. दूल्हे पक्ष को जब यह जानकारी हुई तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. उन्होंने स्थानीय थाने में धोखाधड़ी का मामला टप्पल थाने में दर्ज कराया. 

Advertisement

पीड़ित युवक के पिता रविंद्र सिंह ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि उन्होंने अपने बेटे की शादी 16 मई को दिल्ली निवासी नेहा से बिना दान दहेज के हिंदू रीति रिवाज के साथ की थी. 16 जुलाई को उनकी बहू नेहा ससुराल से 56 हजार कैश, सोने- चांदी के जेवरात लेकर अचानक से कहीं चली गई. जब बहू के परिवार को फोन कर पता किया तो वह उल्टा ही उन लोगों पर दहेज के मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगे. 

शादी के 2 माह बाद कैश और जेवरात लेकर फरार हुई दुल्हन

इसके बाद लड़के के पिता ने शादी करने वाले बिचौलिए के साथ पंचायत बैठाई तो वो लोग समझौता के नाम पर 8 लाख रुपये की मांग करने लगे. इस दौरान उन्हें पता चला कि नेहा पहले भी दो शादियां कर चुकी है. साल  2009 में उसकी पहली शादी बल्लभगढ़ में अमित नाम के युवक से हुई थी. वहां भी ऐसा ही किया और 4 लाख रुपये में समझौते के बाद शादी तोड़ी थी. इसके बाद नेहा ने बागपत निवासी शक्ति नाम के शख्स से दूसरी शादी की. 

Advertisement

पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की

बताया जा रहा है कि आरोपी नेहा की दूसरी शादी से एक बेटी भी है. पीड़ित रविंद्र ने बताया कि उसके बेटे पुष्पेंद्र से धोखाधड़ी कर तथ्यों को छुपा कर शादी की गई थी. इस मामले पर डिप्टी एसपी राजीव द्विवेदी ने बताया टप्पल थाने के ग्राम घघौली से सूचना प्राप्त मिली थी कि एक युवक का विवाह दिल्ली निवासी युवती से मई 2023 में हुआ था. शादी के कुछ समय बाद युवती घर से कैश व सोने चांदी के जेवरात लेकर कहीं गायब हो गई है. आरोपी लड़की की तलाश के लिए टीम गठित कर दी गई हैं. जल्दी ही घटना का आवरण कर आरोपी लोगों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. 

Live TV

Advertisement
Advertisement