scorecardresearch
 

प्रेम-प्रसंग बना मौत का कारण... युवक की हत्या कर लाश कुएं में फेंकी, 3 गिरफ्तार

कौशांबी जिले के चपहुंआ गांव में प्रेम-प्रसंग के चलते 26 वर्षीय युवक नईमउद्दीन की लाठी-डंडों और ईंट से पीटकर हत्या कर दी गई. इसके बाद शव छुपाने के लिए सूखे कुएं में फेंका गया. मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों कुलदीप, उसके पिता जगलाल और रिश्तेदार संदीप को गिरफ्तार कर लिया है. सभी ने जुर्म कबूल भी कर लिया है.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह घटना जिले के चरवा थाना क्षेत्र के चपहुंआ गांव की है, जहां 26 वर्षीय नईमउद्दीन की निर्मम हत्या कर दी गई. पुलिस के अनुसार, हत्या का कारण मृतक और आरोपी की बहन के बीच प्रेम-प्रसंग था. मृतक युवक शादी न होने देने की धमकी दे रहा था, जिससे परेशान होकर आरोपियों ने हत्या की साजिश रची.

Advertisement

घटना चरवा थाना क्षेत्र के चपहुआ गांव की है. यहां का रहने वाला 26 वर्षीय नईमुद्दीन पुत्र नसीरुद्दीन मुंबई में प्राइवेट नौकरी करता था. कुछ दिन पहले ही वह घर आया था. बुधवार की सुबह उसका खून से लथपथ शव गांव के बाहर सरदार सरोज के कुएं में मिला. इस मामले में मृतक के पिता की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया था.

ये भी पढ़ें- प्रेम-प्रसंग में युवक की खौफनाक हत्या, लड़की के चचेरे भाई समेत तीन गिरफ्तार

एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने घटना के खुलासे के लिए चरवा पुलिस के साथ एसओजी और सर्विलांस सेल को भी लगाया था. शुक्रवार की सुबह पुलिस टीम ने चपहुआ गांव से कुलदीप, उसके पिता जगलाल और संदीप कुमार पुत्र झुरई को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में तीनों ने जुर्म कबूल कर लिया. इसके बाद तीनों को जेल भेज दिया गया. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, मृतक नईमुद्दीन का गांव के ही आरोपी कुलदीप की बहन से प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवक अपनी प्रेमिका की शादी नहीं होने दे रहा था, जिसके चलते प्रेमिका ने यह बात अपने परिजनों को बता दी, तो उन्होंने नईमुद्दीन को खत्म करने की योजना बना ली. किसी तरह कुलदीप, उसके पिता जगलाल और उसके परिवार के ही संदीप कुमार पुत्र झुरई ने नईमुद्दीन को खेत में बुलाया. फिर लाठी-डंडों और ईंटों से वार कर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद उसके शव को सूखे कुएं में फेंक दिया, ताकि किसी को पता न चले. 

सर्विलांस और सटीक सूचना के आधार पर घटना का खुलासा

एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 15 जनवरी को एक कुएं में शव मिला था. सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और ग्रामीणों और फायर सर्विस की मदद से शव को बाहर निकाला गया. बाद में उसकी पहचान उसी गांव के नईमुद्दीन के रूप में हुई. सर्विलांस और सटीक सूचना के आधार पर घटना का खुलासा हुआ है. मामले में जगलाल, कुलदीप कुमार और संदीप गिरफ्तार किया गया है. 

लाठी-डंडों और ईंट से कूचकर कर दी हत्या

कुलदीप ने जुर्म करना कबूल कर लिया है. उसने बताया कि उसने मृतक उसकी बहन को प्रेम जाल में फंसा लिया था और कह रहा था कि अगर उसने कहीं और शादी की तो वह उसे जान से मार देगा. जब उसकी बहन ने उसे इस बारे में बताया, तो उन्होंने योजना बनाकर उसे बहाने से खेत में बुलाया और लाठी-डंडों और ईंट से कूचकर उसकी हत्या कर दी. शव को छिपाने के लिए सूखे कुएं में फेंक दिया. सभी लोगों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement