scorecardresearch
 

'आबिद ने बबलू बनकर निकाह किया, फिर...', युवती की दर्दभरी दास्तां

बरेली में ब्यूटी पार्लर चलाने वाली एक युवती (30 साल) का आरोप है कि आबिद नाम के युवक ने धर्म छुपाकर दोस्ती की. इसके बाद निकाह किया और धर्म परिवर्तन भी कराया. इतना ही नहीं उसने अपने पिता से हलाला भी कराया. मुलाकात के दौरान उसने बताया था कि वो ट्रक चलाता है.

Advertisement
X
पीड़िता ने सुनाई आपबीती.
पीड़िता ने सुनाई आपबीती.

यूपी के बरेली से लव जिहाद का मामला सामने आया है. ब्यूटी पार्लर चलाने वाली युवती (30 साल) का आरोप है कि आबिद नाम के युवक ने धर्म छुपाकर दोस्ती की. इसके बाद निकाह किया और धर्म परिवर्तन भी करा दिया. इतना ही नहीं उसने अपने पिता से हलाला भी कराया. युवती ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी युवक आबिद, उसके पिता राजा भाई आरिफ, मां बेगम और भाभी सोनी पर जबरन धर्म परिवर्तन कराने का केस दर्ज किया है.

Advertisement

पीड़ित युवती ने बताया कि वो बरेली के भुता थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है और बरेली के कर्मचारी नगर इलाके में ब्यूटी पार्लर चलाती है. बात साल 2018 की है, जब ब्यूटी पार्लर के पास एक युवक माथे पर तिलक लगाकर आया और मीठी-मीठी बातें करने लगा. उसने अपना नाम बबलू बताया था. उसने किसी तरह मोबाइल नंबर हासिल कर लिया और फोन करने लगा.

'इस घटना के बाद पता चला कि वो मुस्लिम है'

धीरे-धीरे दोनों के बीच दोस्ती हुई जो कि कुछ समय बाद प्यार में बदल गई. इसके बाद युवक ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए और मंदिर में जाकर शादी भी की. शादी के बाद दिसंबर 2018 में उसके साथ जबरन संबंध बनाए. विरोध करने पर उसने वीडियो बना लिया, जिसको वायरल करने की धमकी देने लगा. इस घटना के बाद पता चला कि वो मुस्लिम है और उसका नाम आबिद है. मुलाकात के दौरान उसने बताया था कि वो ट्रक चलाता है.

Advertisement

'आबिद ने कहा कि पत्नी के रूप में तभी स्वीकार करेगा...'

युवती ने बताया कि मंदिर में शादी करने के बाद वो अपने घर ले गया था. वहां गौ मांस खिलाकर निकाह किया फिर धर्म परिवर्तन भी कराया. उसकी इस हरकत में उसकी मां और अन्य रिश्तेदारों ने भी साथ दिया. इस दौरान आबिद ने कहा कि पत्नी के रूप में तभी स्वीकार करेगा, जब वो अपने ससुर के साथ हलाला करेगी. इसके बाद उसने पिता के साथ हलाला भी कराया. वो थाना भुता के मलूकपुर का रहने वाला है.

'4 साल तक आबिद ने किया शारीरिक शोषण'

पीड़िता ने बताया कि आबिद ने 4 साल तक शारीरिक शोषण किया. उसके परिवार ने बरेली के करगैना क्षेत्र में बंधक बनाकर रखा. वह इसी साल 20 मई को आरोपी के चंगुल से छूटकर भागी और पुलिस से शिकायत करके न्याय की गुहार लगाई है. 

इस संबंध में एसपी सिटी ने बताया कि सुभाषनगर थाने में शिकायत मिली थी. तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने केस दर्ज किया है. मामले की जांच की जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी. 

 

Advertisement
Advertisement