उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक हिंदू नाबालिग लड़की के साथ रेप का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक आरोपी पांच दिन तक नाबालिग से रेप करता रहा. फिर जबरन धर्म परिवर्तन कर निकाह का दबाव बनाने लगा. जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने लड़की को धमकी दी कि वह उसके परिजनों को जान से मार देगा. पुलिस ने सर्विलांस की मदद से लड़की को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने बताया कि नाबालिग अपनी मौसी के घर पर रहकर पढ़ाई कर रही थी. 7 जुलाई को जब किशोरी घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने बिंदकी कोतवाली में तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज करवा गया. नाबालिग को ढूंढने के लिए पुलिस ने सर्विलांस की मदद ली और जगह-जगह दबिश दी.
नाबालिग लड़की के पांच दिन तक किया रेप
फिर आरोपी फैजान को गिरफ्तार करते हुए किशोरी को सहकुशल बरामद कर लिया. इसके बाद नाबालिग को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा. फैजान मूल रूप से फतेहपुर के ललौली का रहने वाला है.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
जब यह मामला हिंदू संगठनों की जानकारी में आया तो हिंदू संगठन के लोग कोतवाली पहुंचकर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे. नाबालिग को ढूंढने के लिए तीन थानों की पुलिस लगी थी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ POCSO Act और आईपीसी 376, 363 ,506 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है.
सर्विलांस की मदद से पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
इस मामले पर सीओ सुशील कुमार दुबे ने बताया कि बिंदकी में एक व्यक्ति द्वारा सूचना दी गई थी. उसकी नाबालिक बच्ची को अज्ञात व्यक्ति ले गया है. इस सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीकृत किया. सर्विलांस के माध्यम से तत्काल कार्रवाई करते हुए पीड़िता को बरामद कर लिया गया और अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई.