यूपी के देवरिया में प्रेमिका की शादी तय होने की सूचना पर कुवैत में नौकरी कर रहा प्रेमी वापस लौट आया. वह चोरी-छिपे प्रेमिका को अपने साथ लेकर भाग रहा था. लेकिन रास्ते में पुलिस की नजर उनपर पड़ गई. पूछताछ में दोनों में सकपका गए. जिसके बाद उनके परिजनों को सूचना देकर मौके पर बुला लिया गया.
दोनों ने पुलिस को बताया कि उनकी शादी दो साल पूर्व तय हुई थी. लेकिन परिवार वालो में अनबन के चलते शादी टूट गई. बाद में प्रेमी नौकरी करने कुवैत चला गया. लेकिन फोन पर प्रेमिका से बात होती रही. इस बीच जब लड़की की शादी तय हुई तो प्रेमी सीधे कुवैत से बुधवार को देवरिया पहुंच गया. वह तड़के प्रेमिका को लेकर दिल्ली निकलने की फिराक में था. लेकिन पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया.
घरवालों ने मंदिर में कराई दोनों की शादी
मामले में थाना प्रभारी सुरौली विनोद कुमार सिंह ने बताया कि सुबह-सुबह इन्हें (कपल) पकड़ा गया. फिर दोनों के परिवार वालों को थाना बुलाया गया. दोनों पक्षों की सहमति के बाद थाने से कुछ दूर पर स्थित इनकी एक मंदिर में शादी कराई गई. उसके बाद लड़की ससुराल चली गई.
गौरतलब है कि थाना सुरौली क्षेत्र के दिनेश कुशवाहा की बेटी रजनी कुशवाहा की शादी थाना बघौचघट के अमित कुशवाहा से तय हुई थी. लेकिन पारिवारिक कारण से दोनों को शादी टूट गई. हालांकि, इसके बाद भी लड़का-लड़की आपस में प्रेम करने लगे. इसी बीच लड़का कुवैत में नौकरी करने चला गया.
मगर फोन पर रजनी और अमित के बीच होती रही. जैसे ही अमित को सूचना मिली कि रजनी की शादी उसके घरवालों ने कहीं और तय कर दी है तो वह कुवैत से देवरिया पहुंच गया. अमित ने रजनी को गांव के बाहर चुपके से बुला लिया और उसे लेकर दिल्ली जाने लगा. वहां दोनों शादी करने वाले थे. लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया और घरवालों को बुला लिया. जिसके बाद घरवालों ने रजनी और अमित की मंदिर में शादी कराई.