यूपी के पीलीभीत में प्रेमी जोड़े को आपत्तिजनक हालत में गांव वालों ने पकड़ा. इसके बाद उन्हें थाने ले गए. वहां जाकर प्रेमी जोड़े ने कानूनी कार्रवाई नहीं करने का आग्रह किया. इसके बाद दोनों को उनके परिवार के सुपुर्द कर दिया गया. अब इस मामले की चर्चा पूरे क्षेत्र में फैली हुई है.
दरअसल, सोमवार शाम को पीलीभीत के गजरौला थाना 3 किलोमीटर दूर ढाबे के पास बंद मकान है. अब यह मकान खंडहर में तब्दील हो चुका है. शाम के वक्त लोगों ने देखा कि दो युवक और तीन युवतियां नजरें बचाते हुए खंडहर में दाखिल हो रहे हैं.
युवती के परिजनों ने दूसरी जगह फिक्स की शादी, इसलिए मिलने पहुंचे
कुछ युवकों ने जब खंडहर की दीवार से झांका, तो देखा कि नाबालिग दो लड़कियां और नाबालिग लड़का एक ओर खड़े हुए हैं और प्रेमी जोड़ा आपत्तिजनक हालत में है. इसके बाद उन लोगों ने सभी को पकड़ लिया और गजरौला थाने लेकर पहुंचे. यहां आकर पूरी बात पुलिसवालों को बताई.
इसक बाद पुलिसकर्मियों ने उन लोगों से जानकारी ली. प्रेमी जोड़े ने बताया कि वे दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं. मगर, युवती के परिजनों ने उसकी शादी कहीं और फिक्स कर दी है. इसलिए उन दोनों ने खंडहर के पास मिलने का प्लान बनाया था.
प्रेमी जोड़े के परिवार वालों को बुलाया गया थाने
प्रेमी जोड़ा ने पुलिस से आग्रह कर रहा था कि उनके खिलाफ किसी भी तरह का एक्शन नहीं लिया जाए. पुलिस ने भी उनकी बात मान ली. मगर, प्रेमी जोडे़ के परिवार वालों को थाने बुलाया गया. इसके बाद उनको परिवारवालों को सुपुर्द कर दिया गया.
यह है पुलिस का कहना
जरौला इंचार्ज आशुतोष रघुवंसी का कहना है कि दोनों पक्ष ने कार्यवाही करने से मना कर दिया था. सभी एक ही गांव के रहने वाले थे. लिहाजा, उनके परिवारवालों को बुलाकर उन्हें सौंपते हुए समझा-बुझाकर देर रात सभी को छोड़ दिया.