scorecardresearch
 

कोर्ट मैरिज के बाद थाने में प्रेमी जोड़े ने लिए सात फेरे, पुलिस वाले बने बाराती और घराती

कानपुर देहात में एक प्रेमी जोड़े को थाने में सात फेरे लिए और साथ जीने मरने की कसमें खाईं. बताया जा रहा है कि परिजन इनकी शादी के खिलाफ थे. जिसके चलते इन्होंने कोर्ट मैरिज कर ली थी. थाने में प्रेमी जोड़े के परिजनों को समझाइश दी और कहा कि दोनों बालिग हैं. इन्हें अपनी मर्जी से जीवन साथी चुनने का पूरा हक है.

Advertisement
X
थाने में हुई प्रेमी जोड़े की शादी
थाने में हुई प्रेमी जोड़े की शादी

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में एक प्रेमी जोड़े को थाने में सात फेरे लेने पड़े. बताया जा रहा है कि परिजन इनकी शादी के खिलाफ थे. जिसके चलते इन्होंने कोर्ट मैरिज कर ली थी. प्रेमी जोड़ा अपनी शादी का सर्टिफिकेट लेकर थाने पहुंचा और पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई. पुलिस ने सुरक्षा का भरोसा दिया और दोनों के परिजनों को बातचीत के लिए थाने बुलाया. 

Advertisement

झींझक कस्बा के कंचौसी रोड निवासी पवन पाल पुत्र श्रीपाल सेना में लांस नायक पद पर तैनात है. उनका पास के गांव चिता का पुरवा गांव निवासी प्रियंका पाल पुत्री सर्वेश कुमार से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों ने बीती 15 मई को कानपुर नगर में कोर्ट मैरिज की थी. इसके बाद दोनों पक्ष में विवाद खड़ा हो गया. 

कोर्ट मैरिज के बाद थाने में फिर हुई प्रेमी जोड़े की शादी

थाने में प्रेमी जोड़े के परिजनों को समझाइश दी और कहा कि दोनों बालिग हैं. इन्हें अपनी मर्जी से जीवन साथी चुनने का पूरा हक है. परिजनों के राजी होने के बाद थाने के मंदिर में धूमधाम से इनकी शादी कराई गई. जिसमें पुलिस वाले ही बाराती और घराती बने.

दुल्हन खुशी खुशी दूल्हे के साथ विदा हो गई. इस मामले पर एडिशनल एसपी राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि मंगलपुर थाने में एक युवक पवन और प्रियंका युवती आई और दोनों ने कोर्ट मैरिज का सार्टिफिकेट दिखाया.

Advertisement

थाने के पुलिसकर्मी बने बाराती और धराती

दोनों के परिजनों में पहले से ही किसी बात पर अनबन थी. जब परिजनों ने इनकी शादी की बात सुनी तो वो बिना दबाव को राजी हो गए. इसके बाद थाने के अंदर बने मंदिर परिसर में प्रेमी जोड़े की फिर से शादी कराई गई. सभी खुशी-खुशी घर चले गए.

Live TV

Advertisement
Advertisement