उत्तर प्रदेश के झांसी में पुलिस ने एक प्रेमी जोड़े की शादी कराई. दरअसल, दोनों के परिवार वाले इस शादी के खिलाफ थे. ऐसे में प्रेमी जोड़ा पुलिस के पास पहुंच गया. उन्होंने मदद की गुहार लगाई. जिसपर पुलिस ने दोनों पक्षों की बात सुनी. फिर प्रेमी व प्रेमिका के बीच राजीनामा कराया और मंदिर में विधि-विधान से शादी करवाई. ये घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.
मामला झांसी के रक्सा थाना क्षेत्र का है, जहां जहां प्रेमी और प्रेमिका के परिजन उनकी मोहब्बत के खिलाफ थे. जिसके बाद केस थाने पहुंच गया. पुलिस ने दोनों पक्षों की बात सुनी पर फिर उनके बीच राजीनामा कराया. इसके बाद प्रेमी-प्रेमिका की करौंदी माता मंदिर में शादी करा दी गई. वीडियो में परिजनों के बीच प्रेमी जोड़ा मंदिर में एक दूसरे को वरमाला डालते हुए नजर आ रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक, प्रेमी शिवपुरी बाजार थाना अंतर्गत अम्बाबॉय गांव का रहने वाला है और प्रेमिका रक्सा थाना अंतर्गत ग्राम बाजना की है. लड़के का नाम दीपक अहिरवार (23) है. उसके पिता गांव में खेती और मजदूरी करते हैं. लगभग ढाई साल पहले लड़के की शिवानी नाम की लड़की से दोस्ती हो गई थी.
धीरे-धीरे उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई. उन्होंने शादी की प्लानिंग शुरू कर दी. लेकिन जब इसकी जानकारी दोनों के परिजनों को हुई तो उन्होंने इसपर ऐतराज जताया. ऐसे में परिवार के खिलाफ जाकर दीपक अपनी प्रेमिका से मिलने शिवानी के घर पहुंच गया. लेकिन शिवानी ने मिलने से इनकार कर दिया, जिससे नाराज होकर दीपक कहीं चला गया.
परिजनों ने इसकी शिकायत थाने की पुलिस को दी. पुलिस ने खोजबीन कर दीपक को खोज निकाला. इसके बाद जोड़े और दोनों के परिजनों को थाने बुलाया गया. जहां परिवार के बीच उनका राजीनामा कराया गया. इसके बाद नजदीक बने करौंदी माता मंदिर पर भेजकर दोनों की शादी कराई गई.
दीपक के मामा राकेश कुमार ने कहा कि वह शिवानी नाम की लड़की से प्यार करता था. दोनों शादी करना चाहते थे. आखिरकार, पुलिस के हस्तक्षेप से शादी मंदिर में हो गई है.