उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने अपनी प्रेमिका की अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर दीं. जब ये तस्वीरें लड़की के रिश्तेदारों तक पहुंचीं, तो परिवार में हड़कंप मच गया. मामले का खुलासा होते ही जब आरोपी गांव आया, तो परिजनों ने उसे पकड़ लिया और जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया.
दरअसल, यह मामला झांसी के मोंठ थाना क्षेत्र के एक गांव का है. इसी गांव की एक लड़की की दोस्ती झांसी निवासी राजवेन्द्र नामक युवक से हो गई थी, जो धीरे-धीरे प्रेम संबंध में बदल गई. इस दौरान किसी तरह आरोपी के पास लड़की की अश्लील तस्वीरें आ गईं, जिन्हें उसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया. जब ये तस्वीरें लड़की के रिश्तेदारों तक पहुंचीं, तो परिवार वालों को इसकी जानकारी हुई और वे स्तब्ध रह गए.
यह भी पढ़ें: झांसी में मां और बेटे की संदिग्ध परिस्थिति में जलकर मौत, ससुरालवालों पर हत्या का आरोप
आरोपी को ग्रामीणों ने घेरा, जमकर की धुनाई
इसी बीच रविवार को जब आरोपी युवक गांव आया, तो इसकी भनक लड़की के परिजनों को लग गई. उन्होंने तुरंत उसे पकड़ लिया और गुस्से में उसकी जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया और आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई गई. लड़की के पिता ने कहा कि आरोपी काफी समय से उनकी बेटी को परेशान कर रहा था और अब अश्लील फोटो और वीडियो वायरल कर रिश्तेदारी तक बदनाम करने की कोशिश की. परिजनों को जैसे ही आरोपी के गांव आने की जानकारी मिली, उन्होंने उसे घेरकर पकड़ लिया.
पुलिस की कार्रवाई
मोंठ पुलिस क्षेत्राधिकारी देवेंद्र नाथ ने बताया कि मोंठ थाना क्षेत्र के अम्मरगढ़ में यह घटना हुई है. युवक जब गांव आया, तो सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल करने को लेकर कहासुनी हो गई, जिसके बाद ग्रामीणों ने उसकी पिटाई कर दी. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. मामले में उचित धाराओं के तहत केस दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.