उत्तर प्रदेश के बांदा में एक युवती को प्रेमजाल में फंसाकर उसके अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने का मामला सामने आया है. पीड़ित परिवार का आरोप है कि जब उन्होंने इस घटना का विरोध किया तो आरोपी युवक ने बेटी के साथ छेड़खानी की जातिसूचक शब्द बोले और गालियां देकर जान से मारने की धमकी भी दी.
पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत के अधार पर आरोपी युवक के खिलाफ SC ST समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पीड़ित परिवार ने पुलिस को बताया कि युवक ने उनकी बेटी को प्रेम जाल में फंसाकर उसके अश्लील वीडियो बनाए और उन्हें वायरल भी कर दिया. जिसकी वजह से गांव में उनकी काफी बदनामी हो रही है.
लड़की के अश्लील वीडियो बनाकर किए वायरल
यह मामला तिंदवारी थाने इलाके का है, लड़की की उम्र 20 साल बताई जा रही है. पीड़ित परिवार का कहना है कि युवक ने यह काम इसलिए किया. जिससे वह अपनी बेटी की शादी कहीं दूसरी जगह न कर सकें. वह पुलिस से गुहार लगा रहे हैं कि आरोपी को सख्त से सख्त सजा मिले.
पुलिस ने कई धाराओं में मामला दर्ज किया
वहीं DSP गवेंद्र पाल गौतम ने बताया कि तिंदवारी थाना इलाके की रहने वाली एक महिला ने अपनी पुत्री से छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई है. मामले में महिला की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है, विवेचना की जा रही है, जो भी साक्ष्य आएंगे उसी के अनुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.