उत्तर प्रदेश में लखनऊ के पारा इलाके एक सरकारी पुनर्वास केंद्र में कथित तौर पर फूड पॉयजनिंग के कारण 4 बच्चों की मौत हो गई और 20 अन्य बीमार हो गए. मंगलवार शाम को, केंद्र में रहने वाले लगभग 20 स्पेशल नीड्स वाले बच्चे अचानक बीमार होने लगे तो उन्हें लोकबंधु अस्पताल ले जाया गया. अधिकारियों ने गुरुवार को ये जानकारी दी है.
लोकबंधु राज नारायण संयुक्त अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजीव कुमार दीक्षित ने गुरुवार को एजेंसी को बताया, 'मंगलवार शाम को पुनर्वास केंद्र से लगभग 20 बच्चों को अस्पताल लाया गया. ये सभी बच्चे मानसिक रूप से विकलांग हैं.बच्चे जब पहुंचे तो वे गंभीर रूप से डीहाइड्रेटेड थे.'
घटना के बाद स्थानीय अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है. लखनऊ के जिला मजिस्ट्रेट ने कथित फूड पॉयजनिंग के कारण का पता लगाने के लिए एक समिति का गठन किया है. जांच के लिए पुनर्वास केंद्र से खाने के सैंपल जुटाए गए हैं. घटना की जांच के लिए नगर निगम तथा फूड विभाग की टीम को भी लगाया गया है तथा इस बात की भी जांच की जाएगी की घटना कि जानकारी केंद्र ने सही समय पर हॉस्पिटल को दी कि नहीं.
हॉस्पिटल में सीएमओ नरेंद्र बहादुर सिंह लखनऊ मंडलायुक्त रोशन जैकब प्रमुख सचिव लीना जौहरी के साथ लखनऊ डीएम विशाख पहुंचे. उन्होंने बच्चों से मुलाकात करते हुए उनका हाल-चाल जाना और डॉक्टर को बेहतर इलाज देने की हिदायत दी है। सीएमओ ने बताया कि बच्चों के बीमार होने की सूचना मिलते ही सभी बच्चों को बेहतर इलाज देने के निर्देश दिए गए हैं. लोक बंधु हॉस्पिटल में वर्तमान समय में लगभग 15 से अधिक बच्चों का इलाज चल रहा है.