scorecardresearch
 

Lucknow: मेजर की कार में आग लगाने वाले 5 दबंग गिरफ्तार, DJ को लेकर हुआ था विवाद

लखनऊ में मेजर अभिजीत सिंह के घर में खड़ी कार को आग के हवाले करने वाले पांच दबंग गिरफ्तार कर लिए गए हैं. मेजर अभिजीत सिंह ने अपने घर के पास स्थित होटल में बज रहे डीजे को बंद करने को कहा था. इस पर होटल के मालिक और मैनेजर ने अपने साथियों के साथ मिलकर उनकी कार में आग लगा दी थी.

Advertisement
X
गिरफ्तार किए गए पांचों दबंग
गिरफ्तार किए गए पांचों दबंग

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आधी रात में होटल में बज रहे डीजे को बंद करने पर हुए विवाद में सेना के अधिकारी अभिजीत सिंह की कार को आग लगाने वाले गिरफ्तार कर लिए गए हैं. गोमती नगर पुलिस ने होटल के मैनेजर समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. होटल मालिक को गिरफ्तार करने की कोशिश जारी है.

Advertisement

दरअसल, राजधानी लखनऊ के गोमती नगर थाना क्षेत्र के विशाल खंड में रविवार रात होटल मरीना में बज रहे डीजे को बंद कराने के लिए कॉलोनी में ही रहने वाले सेना में मेजर अभिजीत सिंह पहुंचे तो पार्टी कर रहे होटल संचालक और उसके साथियों से विवाद हो गया. सुबह लगभग 3:00 बजे होटल से निकले मैनेजर उसके साथियों ने घर के बाहर खड़ी मेजर अभिजीत सिंह की कार को आग लगा दी.

अभिजीत सिंह की तरफ से गोमती नगर थाने में होटल के मालिक राहुल और मैनेजर शिवम सिंह समेत आधा दर्जन अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई. एफआईआर दर्ज होते ही पुलिस ने मौके से लिए सीसीटीवी के आधार पर विवेचना शुरू की और कार में आग लगाने वाले होटल मैनेजर समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

गोमती नगर पुलिस ने हुसैनगंज इलाके से मैनेजर शिवम प्रताप सिंह, उसके साथी शुभम सिंह, जौनपुर के रहने वाले ऋषभ सिंह उर्फ कृष्णा, रायबरेली के रहने वाले सौरभ श्रीवास्तव और प्रतापगढ़ के ऋषभ सिंह को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने इस मामले में मैनेजर समेत पांच लोगों को तो गिरफ्तार किया है लेकिन एफआईआर में नामजद आरोपी होटल मालिक राहुल अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement