scorecardresearch
 

एंटी गवर्नमेंट पोस्ट, धर्म पर टिप्पणी और इतिहास लिखने की बात... सागर ने दिल्ली आने से पहले मां से कहा- कुछ बड़ा करके लौटूंगा

संसद हमले (Parliament Attack) में शामिल आरोपी सागर शर्मा (Sagar Sharma) के घर लखनऊ पुलिस पहुंची. उन्होंने बताया कि वह घर से जाते वक्त ये कहकर निकला था कि मां मैं कुछ बड़ा करके आऊंगा. इसके अलावा सागर के सोशल मीडिया को खंगाला गया तो पाया कि वो केंद्र सरकार के खिलाफ भी पोस्ट करता रहता था. यहां तक इतिहास लिखने की बात करता था और स्टेटस लगता था.

Advertisement
X
सागर शर्मा (फाइल फोटो)
सागर शर्मा (फाइल फोटो)

संसद हमले में शामिल आरोपी सागर शर्मा के घर लखनऊ पुलिस पहुंची. उन्होंने बताया कि वह घर से जाते वक्त ये कहकर निकला था कि मां मैं कुछ बड़ा करके आऊंगा. इसके अलावा सागर के सोशल मीडिया को खंगाला गया तो पाया कि वो केंद्र सरकार के खिलाफ भी पोस्ट करता रहता था. यहां तक इतिहास लिखने की बात करता था और स्टेटस लगता था.

Advertisement

उत्तर प्रदेश की लखनऊ पुलिस ने संसद हमले में शामिल सागर शर्मा के बार में नया खुलासा किया है. बताया कि पुलिस को सागर के घर से तफ्तीश में पता चला कि वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव था. केंद्र सरकार के खिलाफ भी पोस्ट करता रहता था. यहां तक इतिहास लिखने की बात करता था और स्टेटस लगता था. घर से निकलते वक्त उसने मां से कहा था कि वह कुछ बड़ा करके आएगा.

पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक, सागर अपना आइडल भगत सिंह को मानता था. वहीं, दूसरी तरफ हिंदू धर्म पर भी टिप्पणी करता रहता था. उसका सोशल मीडिया अकाउंट इसी तरह से पोस्ट से भरा पड़ा है.

बता दें, सागर शर्मा लखनऊ के मानक नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रामनगर इलाके का रहने वाला है. वह ई-रिक्शा चलाता था. शर्मा के परिवार के सदस्यों ने पुष्टि की कि वह कुछ दिन पहले ‘दिल्ली में विरोध प्रदर्शन’ में भाग लेने के लिए घर से निकला था, लेकिन वे संसद में हुई घटना में उसकी संलिप्तता के इरादे के बारे में कुछ भी नहीं जानते थे.

Advertisement

दरअसल, स्थानीय पुलिस टीमों को सागर के आवास पर उसके परिवार के सदस्यों से बात करते देखा गया. घटना में सागर की संलिप्तता के बारे में सुनकर बुधवार शाम उसके पड़ोसियों और पत्रकारों का उसके घर पर जमावड़ा लग गया. अधिकारियों ने बताया कि कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए घर के पास स्थानीय पुलिस इकाई तैनात की गई है.

सागर की नाबालिग बहन पायल शर्मा ने कहा, ‘मैंने अपने भाई को अपनी मां से यह कहते हुए सुना कि वह कुछ दिन पहले एक विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए दिल्ली जा रहा है.’ पायल ने कहा, ‘मेरा भाई ई-रिक्शा चलाता था. वह पहले बेंगलुरु में काम करता था.’ सागर के मामा प्रदीप शर्मा ने मामले से अनभिज्ञता जताते हुए कहा, ‘मुझे कुछ नहीं पता. इससे पहले ऐसा कभी कुछ हुआ नहीं. कोई कुछ बता नहीं सकता.’

मानक नगर के थानाध्यक्ष शिव मंगल सिंह ने कहा, ‘सागर शर्मा (28) अपनी बहन और माता-पिता के साथ रामनगर इलाके में किराए के मकान में रहता है. उसके पिता रोशन लाल बढ़ई का काम करते हैं और सागर स्वयं ई-रिक्शा चलाता है. परिवार एक दशक से अधिक समय से किराए के मकान में ही रह रहा है.’

क्या है पूरा मामला?

बता दें, बुधवार को संसद भवन में दो युवक लोकसभा की दर्शक दीर्घा से सदन के भीतर सांसदों के बीच कूद गए. नारेबाजी करने लगे. सांसदों की तरफ मेज पर फांदते हुए दौड़ने लगे और जूते में छिपाकर लाए गए कलर स्मोक से धुआं धुआं कर दिया. इस घटना को अंजाम देने वाले चारों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. लोकसभा के अंदर दुस्साहस करने वाला एक युवक को सागर शर्मा ही है. जबकि, दूसरे युवक का नाम मनोरंजन है. जबकि, जिन आरोपियों को सदन के बाहर से गिरफ्तार कर लिया. उनके नाम नीलम और अमोल शिंदे हैं.

Advertisement

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, संसद के बाहर और अंदर हंगामा करने वाले चारों आरोपी एक-दूसरे को जानते हैं. इन आरोपियों का एक ही मकसद था. बताया जा रहा है कि ये चारों सोशल मीडिया के जरिए एक-दूसरे से मिले थे. फिर उन्होंने संसद पर हमले का प्लान बनाया था.

नीलम-अमोल ने लगाए संसद भवन के बाहर नारे

संसद भवन के बाहर धुआं छोड़ने वाले गैस कनस्तरों को खोलने के बाद अमोल शिंदे और नीलम ने "तानाशाही नहीं चलेगी" "भारत माता की जय" और "जय भीम, जय भारत" के नारे लगाए. नीलम ने दावा किया कि वह किसी संगठन का हिस्सा नहीं है. एक छात्रा है जो कि बेरोजगार है. नीलम ने कहा कि वह किसानों, छोटे व्यापारियों और हाशिए पर मौजूद लोगों के खिलाफ कथित अन्याय के खिलाफ प्रदर्शन कर रही थीं.

Live TV

Advertisement
Advertisement